उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सीएम योगी की दो टूक, सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं देंगे

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 6:09 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले जौनपुर और चंदौली जिले को करोड़ों योजनाओं की सौगात दी. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए विपक्ष पर जमकर बरसे.

Etv Bharat
Etv Bharat

जौनपुर/चंदौलीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ ने शनिवार को गोरखपुर, जौनपुर और चंदौली का दौरा किया. सीएम ने जौनपुर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया. इसके बाद बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में लाभार्थी सम्मेलन शामिल हुए. जहां छात्र-छात्राओं को को लैपटॉप, मोबाइल, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाभी दी. इसके साथ ही किसानों को ट्रैक्टर की चाबी और आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को चेक प्रदान किया. कार्यक्रम स्थल से जिले की लगभग 900 करोड़ की 256 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.

पूर्व की सरकारों में जय श्री राम का नारा लगाने पर लाठियां बरसती थीं
बीआरपी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम योगी ने कहा कि पूर्व में भी मैं नगर पालिका परिषद के चुनाव में आया था और आप लोगों ने जीत दर्ज करा कर जनपद में ट्रिपल इंजन की सरकार को मजबूती प्रदान किया था. मोदी की गारंटी ने भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित किया है. यह नए भारत का निर्माण हो रहा है. सीएम ने आगे कहा कि 'मैं वीरों की इस धरती पर आप सभी का अभिनंदन करता हूं. पूर्व की सरकारों में जय श्री राम का नारा लगाने पर लाठियां बरसाती थी. आज हम लोग जय श्री राम का नारा लगाने वालों को भगवान श्री राम का दर्शन कर रहे हैं और उन पर पुष्प वर्षा करवा रहे हैं. आज पीएम मोदी की डबल इंजन की सरकार के कारण भारत में एक बार फिर से रामराज की स्थापना हुई है और विराट विशाल भव्य राम मंदिर बनाकर अयोध्या में तैयार हुआ है. वहीं दूसरी तरफ काशी में भी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाकर लोगों को दर्शन करने का काम हम कर रहे हैं.

विपक्षी सिर्फ परिवार के बारे में ही सोचते हैं
सीएम ने कहा कि महाराणा प्रताप ने घास की रोटी को खाना स्वीकार किया. लेकिन कभी भी कभी विदेशी आक्रांताओं के सामने घुटने नहीं टेके. उन्होंने लड़ते हुए अपने तमाम राज्यों को भी वापस लाकर भारत का गौरव बढ़ाया. इसी तरहा किसी को देश की सुरक्षा व्यवस्था के साथ कहीं भी किसी को खिलवाड़ करने का हक नहीं है. जो भी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करेगा, उसे उसकी भरपाई करनी होगी. सीएम ने कहा कि विकास का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी को मिल रहा है. अब हमारा एक ही संकल्प होना चाहिए, 2024 एक बार फिर मोदी सरकार. घर-घर कमल खिलाना होगा. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि लोग सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते हैं. वह परिवारवाद से उबार नहीं पाते.

चंदौली को 743 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात
जौनपुर के बाद सीएम योगी चंदौली पहुंचकर केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय की उपस्थिति में जिले की 743 करोड़ लागत की 78 जनोपयोगी विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किया. सीएम योगी ने कहा कि खेल स्टेडियम के निर्माण सहित सड़क, सिंचाई, पेयजल, शिक्षा आदि से जुड़ीं ये परियोजनाएं चंदौली के समग्र विकास में नया अध्याय जोड़ेंगी. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा, वहीं भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए केंद्रीय मंत्री और चंदौली सांसद महेंद्र पांडे के लिए समर्थन मांगा. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार बोलती कम है, परिणाम ज्यादा देती है. लोकसभा का बिगुल बज चुका है, उसी का शुरुआत करने आया हूं. जब जनप्रतिनिधि के मन में सरकार का साथ होता है तो विकास होता है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details