उत्तराखंड

uttarakhand

सेलाकुई में महिला के पीछे कुत्ता छोड़ना पड़ा महंगा, दो युवतियों पर मुकदमा दर्ज

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 2, 2024, 3:49 PM IST

Updated : Feb 2, 2024, 4:30 PM IST

Dog chased woman in vikasnagar सेलाकुई थाना क्षेत्र के बहादुरपुर इलाके में एक महिला के पीछे कुत्ता छोड़ना दो युवतियों को महंगा पड़ गया है. महिला ने किसी तरह से कुत्ते से अपनी जान बचाई. अब महिला ने दोनों युवतियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप ये भी है कि युवतियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी.

Dog Behind Woman in Selaqui
महिला के पीछे कुत्ता छोड़ना

विकासनगर: सेलाकुई थाना क्षेत्र के बहादुरपुर इलाके में एक महिला ने दो युवतियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि इन युवतियों ने उसके पीछे पालतू कुत्ता छोड़ दिया था. जिसकी वजह से उसकी जान सांसत में आ गई थी. किसी तरह से उसने कुत्ते से अपनी जान बचाई. वहीं, महिला की तहरीर पर पुलिस ने दो युवतियों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, दो युवतियों को एक महिला के पीछे कुत्ता छोड़ना महंगा पड़ गया है. पूरे मामले के तहत बहादुरपुर क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस में तहरीर सौंपी है. जिसमें महिला ने बताया है कि वो गुरुवार को किसी काम से कहीं जा रही थी. इसी दौरान गांव की ही दो युवतियों ने उसके पीछे अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया. कुत्ता भी उसे काटने के लिए दौड़ पड़ा. इस दौरान कुत्ते ने उसे काटने की भी कोशिश की. जिससे उसे बहुत डर लगा. गनीमत रही कि उसने बड़ी मुश्किल से खुद को कुत्ते से बचाया.

वहीं, पीड़िता महिला का कहना है कि जब उसने दोनों युवतियों को ऐसा करने से मना किया तो उसके साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी. महिला का ये भी आरोप है कि युवतियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. पूरे मामले में सेलाकुई थाना पुलिस का कहना है कि दोनों युवतियों के खिलाफ महिला की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पूरे मामले की विवेचना दरोगा रतन सिंह की ओर से की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 2, 2024, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details