National

श्रीनगर दौरे पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, कई योजनाओं का किया शिलान्यास, बांटे गैस कनेक्शन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 25, 2024, 12:51 PM IST

Updated : Jan 25, 2024, 7:22 PM IST

Cabinet Minister Dhan Singh, Srinagar Assembly कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत श्रीनगर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मंत्री ने गैस कनेक्शन भी बांटे.

Etv Bharat
श्रीनगर दौरे पर कैबीनेट मंत्री धन सिंह रावत

श्रीनगर दौरे पर कैबीनेट मंत्री धन सिंह रावत

श्रीनगर: प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री एक दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नंदन नगर पालिका में स्कूल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने पौड़ी श्रीनगर रोड पर बनाये गए भव्य द्वार का लोकार्पण किया. इसके साथ ही श्रीनगर में बनाये गए गौ धाम के लिए जाने वाले मार्ग के डामरीकरण और निर्माण का शिलान्यास भी कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने किया. श्रीनगर में बनाये गए गौ धाम में 2000 से अधिक गायों के आने जाने और उनके भोजन पानी की उचित व्यवस्था की जाएगा.

इससे पूर्व धन सिंह रावत ने पाबौ ब्लॉक को 70 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात भी दी. इसके साथ ही उन्होंने राजकीय महाविद्यालय पाबौ का लोकार्पण भी किया. धन सिंह रावत ने बताया प्रदेश सरकार का मकसद प्रत्येक घर तक जल पहुंचाने का है. इसके लिए उन्होंने 86 गांवों के लिए बिडोलस्युं ग्राम समूह पेजल पंपिंग योजना का शिलान्यास किया.

पढे़ं- उत्तराखंड में ततैया और मधुमक्खी काटेंगी तो सरकार देगी मुआवजा, हर डंक का हिसाब रखेगा वन विभाग

धन सिंह रावत ने बताया पाबौ महाविद्यालय के लोकार्पण के बाद अब छात्राओं के लिए छात्रावास भवन का शिलान्यास भी उनके द्वारा कर दिया गया है. जिससे यहां पढ़ने वाले गरीब छात्र आसानी से रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे. उन्होंने बताया दौरान कुछ विद्यालयों के सौंदर्यीकरण व मरम्मत के लिए भी धनराशि दी गई है. जिससे विद्यालयों में पठन-पाठन बेहतर किया जा सकेगा. इस दौरान उन्होंने उज्ज्वला कनेक्शन के लाभान्वित लोगों को कनेक्शन भी बांटे.

Last Updated : Jan 25, 2024, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details