मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बुरहानपुर में दलित बेटी की शादी चर्चा का विषय, घोड़े पर सवार दुल्हन, जमकर नाचे परिजन व रिश्तेदार - burhanpur bride riding horse

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 7:37 PM IST

बुरहानपुर के एक गांव में दलित परिवार की बेटी की बारात धूमधाम से निकली. इस दौरान बेटी झांसी की रानी के रूप में घोड़े पर सवार हुई. बैंड बाजे की धुन पर परिजन व रिश्तेदारों ने खूब डांस किया.

burhanpur bride riding horse
घोड़े पर सवार दुल्हन जमकर नाचे परिजन व रिश्तेदार

बुहानपुर में दलित परिवार की बेटी शादी चर्चा का विषय

बुरहानपुर।माता-पिता अपने बच्चों के बेहतर परवरिश देने के साथ ही उनकी ख़ुशी के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. जब बात शादी-ब्याह तक आ पहुंचे तो उनकी हर ख्वाहिश पूरी करने में शिद्दत से जुट जाते हैं. वे इस पल को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. बुरहानपुर जिले के मोहम्मदपुरा गांव में बौद्ध समाज के एक पिता ने कुछ ऐसा किया, जिसकी चर्चा पूरे जिले में हो रही है. उन्होंने बेटी सुनीता के सपने को पूरा करने के लिए उसको घोड़ी पर बैठाकर पूरे गांव की गलियों से बारात निकाली.

अब दुल्हन की भी निकलने लगी बारात

अब दुल्हन की भी निकलने लगी बारात

गांव में बेटी की बारात बैंड बाजे के साथ और बेटी को घोड़े पर देखखर लोग दंग रह गए. इस अनोखी बारात का अब वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि जब दूल्हे राजा की बारात निकलती है तो देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है, लेकिन अब समाज के लोगों के नजरिए और सोच में बदलाव देखने को मिल रहा है. लोगों ने दूल्हे की तरह अब दुल्हन को भी घोड़ी पर बैठाकर बारात निकालना शुरू कर दिया है. जिले के मोहम्मदपुरा गांव में एक बेटी की बारात निकली.

झांसी की रानी के रूप में सजाया बेटी को

ये खबरें भी पढ़ें...

बुरहानपुर में घोड़ी पर सवार होकर निकली दुल्हन, NRI दूल्हे को दिया न्यौता, तलवार की भेंट

बुरहानपुर में बौद्ध समाज की अनूठी पहल, झांसी की रानी के रूप में घोड़ी पर बैठाकर निकाली दुल्हन की बारात

झांसी की रानी के रूप में सजाया बेटी को

गांव में दलित परिवार की बेटी सुनीता की बारात निकाली गई. दरअसल, सुनीता के पिता हरिदास सोनवने का सपना था कि वे अपनी बेटी को घोड़ी पर बैठाकर पूरे गांव में उसकी बारात निकालेंगे. आखिरकार ज़ब बेटी का रिश्ता तय हुआ तो उनका सपना साकार हो गया. परिजनों ने बेटी को झांसी की रानी की तरह तैयार किया और घोड़े पर बैठाकर बारात को पूरे गांव में घुमाया. इससे परिजनों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details