उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अमरोहा में सांड़ ने किसान को मार डाला, खेत की रखवाली करते समय किया हमला

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 4:56 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 8:19 PM IST

अमरोहा में सांड़ के हमले में किसान की मौत हो गई. किसान खेत की रखवाली कर रहा था, तभी उस पर सांड़ ने हमला किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

अमरोहा में सांड़ के हमले में किसान की मौत हो गई.

अमरोहा : हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव वाटुपूरा में खेत की रखवाली कर रहे किसान की सांड़ के हमले में मौत हो गई. किसान की मौत से परिवार में मचा कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है.

घटना हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव बाटुपुरा की है. यहां किसान सुरेश (40) अपनी पत्नी आशा के साथ मंगलवार शाम गेहूं के खेत की घूमंतू पशुओं से रखवाली करने के लिए गया था. इस दौरान सुरेश ने पत्नी आशा को खाना लाने के लिए घर भेज दिया. मृतक के भाई निरंजन ने बताया कि कुछ घूमंतू गोवंश खेत में घुस आए थे. जिन्हें निकालने के लिए सुरेश जैसे ही पशुओं के पास पहुंचा तो सांड़ ने किसान पर हमला बोल दिया. इस हमले में वह घायल हो गया.

इधर खाना लेकर खेत पर पहुंची किसान की पत्नी ने देखा तो वह खेत में औंधे मुंह पड़ा मिला. जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में परिवार वाले किसान को लेकर एक निजी अस्पताल में पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कोतवाल विनय कुमार ने बताया कि किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है. हार्ट अटैक के चलते किसान की मौत हुई है.

सांड़ के हमले में कई किसानों की जा चुकी है जान

अमरोहा में सांड के हमले में लगभग दर्जन भर से अधिक किसानों की जान जा चुकी है. जिसमें ज्यादातर हमले हसनपुर तहसील क्षेत्र में हुए हैं. हसनपुर तहसील क्षेत्र में सांड़ सड़क पर टहलते हैं. कई बार किसानों ने सांड़ों को पकड़ने के लिए तहसील एवं कलेक्ट्रेट में धरना भी दिया. मगर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. सांड़ के आए दिन हो रहे हमलों पर प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है.

यह भी पढ़ें : बरेली में सांड़ ने बुजुर्ग को पटक-पटककर मार डाला, दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने

यह भी पढ़ें : सड़क पर लड़ रहे थे दो सांड़, चपेट में आ गया किशोर, मौत

Last Updated : Jan 31, 2024, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details