झारखंड

jharkhand

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से 2 मार्च तक, संक्षिप्त सत्र पर उठ रहे सवाल का इस तरह मुख्यमंत्री चंपई ने दिया जवाब

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 12, 2024, 8:49 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 5:58 PM IST

Jharkhand Budget 2024. झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगा. संक्षिप्त सत्र पर उठ रहे सवाल का मुख्यमंत्री चंपाई ने जवाब दिया.

Jharkhand Budget 2024
Jharkhand Budget 2024

मीडियाकर्मियों से बातचीत करते सीएम चंपई सोरेन

रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगा. बजट सत्र को लेकर औपबंधिक कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. 28 फरवरी को राज्य सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया जायेगा. लोकसभा चुनाव को लेकर इस साल बजट सत्र संक्षिप्त रखा गया है. औपबंधिक कार्यक्रम के तहत 23 फरवरी को पहले दिन सदन में राज्य सरकार के द्वारा चालू वित्तीय वर्ष का तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी रखा जाएगा.

24 और 25 फरवरी को सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी. 26 फरवरी सोमवार को प्रश्न काल के अलावा सदन में तृतीय अनुपूरक पर वाद विवाद के बाद मतदान करा कर इसे पारित किया जाएगा. 27 फरवरी को पंचम विधानसभा का अंतिम बजट प्रस्तुत किया जाएगा. करीब एक सप्ताह के इस बजट सत्र के दौरान सरकार की ओर से सदन में बजट पर सामान्य वाद-विवाद के बाद अनुदान मांग, विनियोग विधेयक के साथ-साथ राजकीय विधायक एवं अन्य राजकीय कार्य संपन्न होंगे.

बजट सत्र की संक्षिप्त समयावधि पर बोले सीएम

बजट सत्र की संक्षिप्त अवधि पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि आम चुनाव की वजह से बजट सत्र की समय अवधि संक्षिप्त रखी गई है. कैबिनेट की बैठक के बाद झारखंड मंत्रालय में मीडियाकर्मियों के साथ बात करते हुए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि सरकार तेजी से योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रही है. लगातार हम जिलों के दौरे पर हैं और वहां सरकार की योजनाओं को लाभुकों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

अबुआ आवास योजना में आ रही शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना में जो भी गड़बड़ी करेंगे उन अधिकारियों और लोगों पर कार्रवाई होगी. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी की चल रही कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कहीं भी रिकॉर्ड में उनका नाम नहीं है इसके बावजूद उन्हें ईडी के द्वारा गिरफ्तार किया गया है और कार्रवाई की जा रही है. मंत्रिपरिषद के विस्तार पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि 16 फरवरी को पूर्व निर्धारित है उस दिन पता आप सभी को चलेगा कि कौन मंत्री बनते हैं.

Last Updated :Feb 13, 2024, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details