उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

BSP ने जारी की लिस्ट: बस्ती, जौनपुर सीट पर बदले टिकट, सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा सीट पर रवि सिंह खरवार लड़ेंगे चुनाव - BSP changed its candidates in up

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 6:48 PM IST

बसपा ने जौनपुर लोकसभा सीट पर श्रीकला धनंजय सिंह का टिकट काटकर अपने सांसद श्याम सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है और बस्ती लोकसभा सीट से पार्टी ने लवकुश पटेल को उम्मीदवार बनाया है.

मायावती
मायावती (फोटों क्रेडिट: ETV Bharat)

BSP ने जारी की लिस्ट (फोटों क्रेडिट: BSP ऑफिस)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपनी 13वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में दो लोकसभा सीटों समेत एक विधानसभा उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार की घोषणा की गई है. हालांकि, लोकसभा की जिन दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है, उन पर उम्मीदवार बदले गए हैं. जौनपुर लोकसभा सीट पर पार्टी ने श्रीकला धनंजय सिंह का टिकट काटकर अपने सांसद श्याम सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है और बस्ती लोकसभा सीट से पार्टी ने लवकुश पटेल को उम्मीदवार बनाया है.

BSP कैंडिडेट लवकुश पटेल ने किया नामांकन. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
बहुजन समाज पार्टी की तरफ से लगातार प्रत्याशियों के बदलने का सिलसिला जारी है. अभी तक जिन राजनीतिक दलों ने जितने भी टिकट बदले हैं, उनका रिकॉर्ड बहुजन समाज पार्टी ने तोड़ दिया है. अब टिकट बदलने के मामले में बीएसपी सबसे आगे हो गई है. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने जौनपुर और बस्ती से उम्मीदवारों का टिकट बदलने से पहले लगभग एक दर्जन सीटों पर उम्मीदवार बदले हैं. पार्टी ने सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशी के नाम का खुलासा कर दिया है. यहां से पार्टी ने रवि सिंह खरवार को मैदान में उतारा है. उत्तर प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है और अब बसपा ने इन सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से पार्टी ने आलोक कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है. जहां तक लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की बात की जाए, तो अब तक पार्टी ने 77 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. अभी श्रावस्ती और कुशीनगर सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं. उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से बहुजन समाज पार्टी अब 79 लोकसभा सीटों पर ही चुनाव लड़ पाएगी, क्योंकि बरेली से पार्टी के प्रत्याशी का परिचय खारिज हो चुका है.

BSP ने बस्ती से लवकुश पटेल को बनाया उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश के बस्ती में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने बस्ती में अपने लोकसभा उम्मीदवार को अचानक हटा दिया है. यहां से बसपा ने दया शंकर मिश्रा का टिकट काटकर लवकुश पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इसके बाद लवकुश पटेल ने बस्ती से अपना नामांकन दाखिल किया. पार्टी के इस फैसले के बाद कयास लगाया जा रहा है कि ब्राह्मण वर्ग बसपा से खासा नाराज हो गया है.

लवकुश पटेल ने नामांकन किया दाखिल

वहीं, इसको लेकर बसपा के जिला अध्यक्ष जयहिंद ने कहा कि लवकुश पटेल ने पार्टी हाईकमान के निर्देश पर आज बस्ती लोकसभा सीट के लिए जिला कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल किया है. बता दें कि लवकुश पटेल बस्ती लोकसभा सीट से ही सपा कैंडिडेट और पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी के पुराने करीबी और पूर्व विधायक नंदू चौधरी के बेटे है. बसपा ने उन्हें अपने चाचा के खिलाफ ही चुनाव मैदान में उतरा है.

कौन है लवकुश पटेल
लवकुश पटेल पेशे से एक सफल बिजनेसमैन है. बड़े पैमाने पर ट्रांसपोर्ट और रियल एस्टेट में उनका व्यापार है. लवकुश बीएसपी से सदर विधानसभा से विधायक रहे जितेंद्र चौधरी उर्फ नंदू के बेटे है. लवकुश पहली बार कोई चुनाव लड़ रहे है.

ये भी पढ़ें: जौनपुर से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट कटा, बसपा ने श्याम सिंह यादव को बनाया प्रत्याशी, आज करेंगे नामांकन - Srikala Shyam Singh Yadav

ये भी पढ़ें: भाजपा पर जमकर बरस रहे आकाश आनंद की सभी रैलियां मायावती ने की रद्द, जानिए क्यों ऐसा किया? - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details