उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

टीचर से थप्पड़ का बदला लेने के लिए स्कूल में की बमबाजी; VIDEO में दिखे हमलावर, प्रिसिंपल घायल

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 9:24 PM IST

1986 में आयी फ़िल्म कर्मा में जेलर द्वारा थप्पड़ मारने का बदला लेने के लिए खलनायक ने जेल में बमबाजी करवायी थी. उसी तरह से प्रयागराज के एक इंटर कॉलेज में छात्र जो डांटने फटकारने और थप्पड़ मारने का बदला लेने के लिए स्कूल में बमबाजी कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रयागराज के स्कूल में बमबाजी.

प्रयागराजःजिले के एक इंटर कॉलेज में गुरू के थप्पड़ का जवाब उसके शिष्य ने बम से हमला करवा कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बमबाजी की इस घटना में शिक्षक मामूली रूप से ही जख्मी हुए. सीसीटीवी में कैद बमबाजी की यह घटना प्रयागराज के यमुना नगर इलाके की है. नैनी थाना क्षेत्र में इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र को शिक्षक ने डांटने के साथ ही थप्पड़ मार दिया. इसके बाद शिक्षक के थप्पड़ के बदले छात्रों की तरफ से स्कूल में बम फोड़ दिया. फटने से स्कूल के शिक्षकों के साथ ही वहां मौजूद छात्रों में भी दहशत फैल गयी. इसके बाद स्कूल प्रशासन की तरफ से अज्ञात बमबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

गेट के बाहर जाते ही फेंका बमःनैनी थाना क्षेत्र के गंगोत्री नगर इलाके के आदर्श इंटर कॉलेज में बुधवार को कुछ युवक पहुंचे और चार दिन पहले एक छात्र को डांटने और थप्पड़ मारने वाले शिक्षक के बारे में पूंछकर बुरा भला कहने लगे. इस दौरान वहां पर स्कूल के प्रिंसिपल शारदा प्रसाद मिश्रा भी आ गए. जिसके बाद प्रिंसिपल ने स्कूल में गाली गलौच का विरोध करते हुए युवकों को बाहर कर गेट बंद करने को कहा. इसके बाद युवक गेट के बाहर गए और उसके बाद प्रिंसिपल की तरफ दो बम फेंके. जिसमें से एक बम मिस हो गया, जबकि दूसरा वाला दीवार से टकराकर फट गया. बम विस्फोट से प्रिंसिपल शारदा प्रसाद मामूली रूप से जख्मी हो गए.

डीसीपी यमुना नगर श्रद्धा एन पाण्डेय.
पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटीःप्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र में स्कूल में टीचर के थप्पड़ के बदले बमबाजी करने की घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है साथ ही घटना का सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है. डीसीपी यमुना नगर श्रद्धा एन पाण्डेय ने बताया कि स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्र को डांटने फटकारने और थप्पड़ मारने की वजह से बम चलाने की बात बताई जा रही है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच करने में जुटी हुई है.सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपियों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगायी गयी है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details