झारखंड

jharkhand

बोकारो में गांजा तस्कर गिरफ्तार, कुल 160 पुड़िया गांजा जब्त - Ganja Smuggling In Bokaro

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 5, 2024, 10:40 PM IST

Ganja smuggler arrested in Bokaro. लोकसभा चुनाव को को लेकर बोकारो पुलिस अलर्ट है. पुलिस लगातार अवैध धंधेबाजों पर शिकंजा कसने के लिए कार्रवाई कर रही है. इस क्रम में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को धर दबोचा है.

Ganja Smuggler Arrested In Bokaro
बोकारो पुलिस की गिरफ्त में गांजा तस्कर. (फोटो-ईटीवी भारत)

गांजा तस्कर की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते बेरमो एसडीपीओ वीएन सिंह. (फोटो-ईटीवी भारत)

बोकारोःनशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए बोकारो पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इस क्रम में पुलिस ने एक बार फिर गोमिया थाना क्षेत्र के ग्राम होसिर में गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से गांजा तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

तस्कर के पास से 160 पुड़िया गांजा जब्त

गिरफ्तार आरोपी का नाम महेन्द्र प्रसाद है और वह बोकारो के गोमिया थाना क्षेत्र के ग्राम पटवा टोला होसिर का रहने वाला है. पुलिस ने तस्कर के पास से 160 पुड़िया गांजा जब्त किया है.

खैनी की दुकान में गांजा बेचने ले जा रहा था, पुलिस ने दबोचा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महेन्द्र प्रसाद साडम बाजार में खैनी की दुकान भी चलता है. वह अपनी खैनी की दुकान पर ही गांजा बेचने के लिए ले जा रहा था. इसी क्रम में गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोकता ने अनुमंडल पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के निर्देश पर छापेमारी कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

बेरमो एसडीपीओ ने की गिरफ्तारी की पुष्टि

बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीएन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तस्कर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. एसडीपीओ ने बताया कि एक थैले में कुल 160 पुड़िया गांजा, जिसका कुल वजन 870 ग्राम के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और दो चिलम बरामद किया गया है. पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है. जिसमें पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है.

छापेमारी टीम में ये थे शामिल

वहीं इस छापेमारी में पुलिस अवर निरीक्षक अरुण कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक बिरसा बारा सहित थाना सशस्त्र बल हवलदार कामेश यादव, शमीम अंसारी, संदीप हांसदा, धर्मेन्द्र रवानी और जमुना यादव मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

Bokaro News: बोकारो में दो तस्कर गिरफ्तार, भुवनेश्वर से धनबाद लेकर जा रहे थे 40 किलो गांजा

Ganja Smuggling In Bokaro: 33 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, बोकारो पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

बोकारो पुलिस के शिकंजे में आया शातिरः खुद को अर्धसैनिक बल का जवान बताकर करता था ठगी, नकली वर्दी और पिस्टल बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details