Bokaro News: बोकारो में दो तस्कर गिरफ्तार, भुवनेश्वर से धनबाद लेकर जा रहे थे 40 किलो गांजा

Bokaro News: बोकारो में दो तस्कर गिरफ्तार, भुवनेश्वर से धनबाद लेकर जा रहे थे 40 किलो गांजा
बोकारो में आरपीएफ की टीम ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये लोग भुवनेश्वर से गांजा लेकर धनबाद जा रहे थे. इनके पास से 6 लाख का गांजा बरामद किया गया है.
बोकारोः आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 40 किलो गांजा बरामद किया गया है. जिनकी कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्करों में एक महिला है.
बता दें कि एक तस्कर को रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पर 4 किलो गांजे के साथ पकड़ा गया था. उसकी निशानदेही पर ही बोकारो में भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस के एस 3 कोच से दो लोगों को दबोचा गया, जिसमें एक महिला भी शामिल है. गिरफ्तार किए गए तस्कर पश्चिम बंगाल के आसनसोल के रहने वाले हैं. जिनके नाम हैं प्रेम कुमार चौहान और ज्योति कुमारी.
आरपीएफ की पूछताछ में उन्होंने बताया कि टिकट कटवाकर गांजा से भरा बैग उन्हें थमा दिया गया था. जिसके बाद धनबाद में उनसे बैग लेने की बात कही गई थी, लेकिन उससे पहले वह पकड़े गए. जानकारी के मुताबिक आरपीएफ द्वारा एक तस्कर को रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पर इसी ट्रेन के कोच S3 से 4 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया था. फिर उनकी निशानदेही पर बोकारो आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी राजकुमार साहब ने टीम गठित कर, भुवनेश्वर-धनबाद एक्स्प्रेस में तलाशी की. इसी दौरान दो लोगों को दो पिट्ठू बैग और एक थैला के साथ पकड़ लिया गया.
चेकिंग के दौरान उनके पास से 22 पैकेट गांजा मिला. जिसका कुल वजन 40 किलो था, बाजार में इसकी अनुमानित मूल्य लगभग 6 लाख रुपए है. आपको बता दें कि पुलिस की सख्त कार्रवाई के बावजूद तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन वो किसी न किसी तरह से तस्करी करने की कोशिश में लगे रहते हैं. पुलिस भी पूरी सतर्कता से तैनात रहती है. इसी वजह से तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाते हैं.
