झारखंड

jharkhand

4 फरवरी से होगी बीजेपी का गांव चलो अभियान की शुरुआत, गांव-गावं जाकर भाजपा नेता देंगे मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2024, 6:23 PM IST

BJP Gaon Chalo campaign in Jharkhand. झारखंड में लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी गांव चलो अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इसकी शुरुआत चार फरवरी से होगी. इस अभियान के तहत बीजेपी नेता गांव-गांव जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी साझा करेंगे.

BJP Gaon Chalo campaign
BJP Gaon Chalo campaign

4 फरवरी से होगी बीजेपी का गांव चलो अभियान की शुरुआत,

रांची:भाजपा ने गांव चलो अभियान के जरिए जनता से सीधे जुड़ने की तैयारी की है. लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर इसकी शुरुआत 4 फरवरी से होगी और 11 फरवरी तक चलेगी. झारखंड में गांव चलो अभियान को सफल बनाने के लिए बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बैठक हुई. इस बैठक में झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों के प्रचार प्रमुख दीपक प्रकाश, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, संगठन महासचिव कर्मवीर सिंह, विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी आदि मौजूद रहे. करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में गांव चलो अभियान को लेकर कार्ययोजना बनाई गई.

सभी छोटे-बड़े नेता गांवों में करेंगे प्रवास: ग्रामीणों को केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराने के लिए बीजेपी के सभी छोटे-बड़े नेता 24 घंटे गांव में प्रवास करेंगे. इसकी शुरुआत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी करने जा रहे हैं. बीजेपी प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश स्तरीय बैठक के बाद जिला स्तर पर पार्टी की बैठक होगी, जिसके बाद नेताओं के प्रवास कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा.

12 दिन गांव भ्रमण करेंगे बीजेपी नेता:झारखंड में कुल 32,623 गांव हैं, जिनका दौरा बीजेपी नेता 4-11 फरवरी के बीच करेंगे. इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष से लेकर जिला और मंडल पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. गांव चलो अभियान के दौरान ये नेता जनता को मोदी सरकार द्वारा पिछले 9 साल में लिए गए बड़े फैसलों की जानकारी देंगे. बीजेपी के इस अभियान के पीछे का मकसद साफ है. लोकसभा चुनाव में झारखंड की सभी 14 सीटें जीतने के साथ देशभर में 400 से ज्यादा सीटें जीतने के लिए यह रणनीति बनाई गई है. बीजेपी अच्छी तरह जानती है कि ग्रामीण इलाकों में जमकर वोटिंग होती है. शायद यही वजह है कि पार्टी ग्रामीण वोटरों को लुभाने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details