ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक को लोगों ने खदेड़ा! स्कूल भवन का शिलान्यास करने गए बिरंची नारायण बैरंग लौटे

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 23, 2024, 5:23 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 5:36 PM IST

People protested against BJP MLA
People protested against BJP MLA

People protest against BJP MLA. बीजेपी विधायक बिरंची नारायण का उनके क्षेत्र के लोगों ने ही विरोध किया है. वे चास में एक स्कूल भवन का शिलान्यास करने गए थे जहां ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ दिया.

बीजेपी विधायक को लोगों ने खदेड़ा!

बोकारो: बीजेपी विधायक बिरंची नारायण को अपने विधानसभा क्षेत्र में वोटरों के भारी नाराजगी का सामना करना पड़ा है. चास में स्कूल भवन का शिलान्यास करने गए विधायक को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. बीजेपी विधायक यहां से बिना शिलान्यास किए ही बैरंग लौट गए. हालांकि विधायक विरंची नारायण ने ग्रामीणों को समझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन इसका ग्रामीण पर कोई असर नहीं दिखा.

दरअसल, अपने पहले से तय कार्यक्रम के तहत बीजेपी विधायक बिरंची नारायण स्कूल भवन का शिलान्यास करने गए थे, लेकिन वहां मौजूद ग्रामीणों ने उनका जमकर विरोध किया. विरोध का हाल ये था कि विधायक के सामने ही ग्रामीणों ने उनका पुतला जला दिया. ग्रामीण झारखंडी एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए विधायक को गांव से बाहर जाने को कहते रहे. भारी विरोध और फजीहत के बाद विधायक विरंची नारायण को गांव से बिना शिलान्यास किये ही लौटना पड़ा.

ग्रामीणों का कहना था कि विधायक पिछले चार साल में गांव का हाल जानने नहीं आये. अब जब इसी साल चुनाव होना है तो विधायक गांव का दौरा कर रहे हैं, स्कूल का शिलान्यास कर रहे हैं, ये पूरा मामला चास प्रखंड के सोनाबाद गांव का है. ये गांव झारखंड और प. बंगाल के बॉडर पर है और काफी पिछड़ा हुआ माना जाता है.

ये भी पढ़ें:

बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने साधा निशाना, कहा- घुसपैठ पर चुप्पी साधे बैठी है हेमंत सरकार

'प्रदीप यादव के इशारे पर स्पीकर करते हैं काम, कहते हैं, स्टैंड-अप तो स्टैंड-अप, सीट डाउन तो सीट डाउन,' बिरंची नारायण का बड़ा आरो

Last Updated :Jan 23, 2024, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.