हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

"अपमान के बाद अब सम्मान की कहां से आई याद", विक्रमादित्य पर खुशाल ठाकुर का निशाना - Khushal Thakur targets Vikramaditya

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 8:00 PM IST

Updated : May 4, 2024, 9:16 PM IST

BJP Leader Khushal Thakur Slams Vikramaditya Singh:कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने मंडी सीट से भाजपा द्वारा पूर्व सांसद महेश्वर सिंह और पूर्व प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को टिकट नहीं देने को लेकर सवाल उठाया था, जिस पर बीजेपी नेता ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पढ़िए पूरी खबर...

विक्रमादित्य पर खुशाल ठाकुर ने कसा तंज
विक्रमादित्य पर खुशाल ठाकुर का निशाना (Etv Bharat)

विक्रमादित्य पर खुशाल ठाकुर का निशाना (Etv Bharat)

मंडी:कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने बीते दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर भाजपा पर निशाना साधा था. पोस्ट में उन्होंने लिखा पूर्व सांसद महेश्वर सिंह और पूर्व प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर का बीजेपी द्वारा टिकट कटना दुर्भाग्यपूर्ण है. वह उनका मान-सम्मान करते हैं. ऐसे में भाजपा नेता ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह से पूछा है कि उपचुनावों में अपमान के बाद आज उन्हें अचानक मान-सम्मान की याद कहां से आ गई.

विक्रमादित्य सिंह के पोस्ट पर ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "2021 के उपचुनावों में सांसद प्रतिभा सिंह ने कारगिल युद्ध को मामूली सी लड़ाई बताकर सैनिकों, पूर्व सैनिकों, शहीदों और उनके परिवारों का अपमान किया था. इस युद्ध के लिए उन्हें दिए गए युद्ध सेवा मेडल पर भी गलत टिप्पणी की थी. उस वक्त उन्होंने एक सैनिक का जो अपमान किया, आज उन्हें अचानक उनके मान-सम्मान की याद कैसे आ गई. कारगिल युद्ध में 527 रणबांकुरों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी और अपने शौर्य का परिचय दिया था".

ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने स्पष्ट किया कि वे भाजपा के सच्चे सिपाही हैं और पार्टी के आदेशों पर ही काम करते हैं. पार्टी ने मंडी की बेटी कंगना रनौत को टिकट दिया है तो वह उसके लिए प्रचार कर रहे हैं. इसी बात को देखते हुए विक्रमादित्य सिंह अपनी हार को पहले ही भांप चुके हैं और अब लोगों को बहकाने वाली बातें कह रहे हैं. लेकिन लोग उनके बहकावे में नहीं आने वाले. मंडी से कंगना रनौत भारी मतों से जीतकर संसद पहुंचने वाली है. देश की जनता ने तय कर लिया है कि नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है.

ये भी पढ़ें:विक्रमादित्य को याद आए महेश्वर सिंह और ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर, सोशल मीडिया पर कही ये बात

Last Updated : May 4, 2024, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details