हरियाणा

haryana

जेजेपी से गठबंधन टूटने के बाद भी बहुमत में रहेगी बीजेपी, जानिए हरियाणा विधानसभा में पार्टियों का समीकरण

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 12, 2024, 12:29 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 12:58 PM IST

BJP JJP alliance controversy : हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन की सरकार टूट गयी है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि निर्दलियों के समर्थन से बीजेपी सरकार बना लेगी. आइए समझते हैं हरियाणा विधानसभा में पार्टियों की क्या स्थिति है.

BJP JJP alliance controversy
BJP JJP alliance controversy

चंडीगढ़: बीजेपी जेजेपी गठबंधन की सरकार टूटने के बाद हरियाणा में बीजेपी निर्दलियों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. सरकार बनाने के लिए 46 विधायकों की आवश्यकता होगी. बीजेपी के पास आंकड़ों के मुताबिक 48 विधायकों का समर्थन है. चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है. बैठक में दिल्ली से आए पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, तरुण चुघ भी शामिल होंगे. हरियाणा बीजेपी प्रभारी विपल्व देव भी विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे.

विधानसभा में दलगत स्थिति:विघानसभा में दलगत स्थिति देखें तो बीजेपी के इकतालीस विधायक हैं तो जेजेपी के दस विधायक हैं. निर्दलियों विधायकों की संख्या सात है. हरियाणा लोकहित पार्टी का एक विधायक है. विधानसभा में कांग्रेस के तीस विधायक है और इनेलो का एक विधायक है.

विधानसभा में दलगत स्थिति

गठबंधन टूटने पर क्या होगा: बीजेपी जेजेपी गठबंधन टूटने पर बीजेपी फिर से बहुमत जुटा सकती है. बहुमत के लिए 46 विधायकों की जरुरत है जिसे बीजेपी निर्दलीय विधायकों के साथ मिल कर प्राप्त कर लेगी. सात निर्दलीय विधायकों में छह विधायकों का बीजेपी को समर्थन है. हरियाणा लोकहित पार्टी के एक विधायक का भी समर्थन भी बीजेपी को प्राप्त हो जाएगा.

बिना जेजेपी के कैसे बनेगी सरकार

अभी क्या स्थिति थी: बीजेपी जेजेपी की गठबंधन सरकार को बीजेपी के 41, जेजेपी के 10, 6 निर्दलीय और हरियाणा लोकहित पार्टी के एक विधायक का समर्थन प्राप्त है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में टूट सकता है बीजेपी-जेजेपी गठबंधन! सूत्रों के अनुसार सीएम दे सकते हैं इस्तीफा, नई कैबिनेट का होगा गठन

ये भी पढ़ें: BJP JJP Alliance Live: हरियाणा में नई सरकार का गठन संभव, नए सिरे से होगा मंत्रिमंडल का गठन- सूत्र

Last Updated :Mar 12, 2024, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details