बिहार

bihar

ETV Bharat / state

35°C तक पहुंचा बिहार का तापमान, धूप और गर्मी के कारण दिन में घर से निकलना हुआ मुश्किल

Bihar Weather Update: पहले ठंड ने बिहार के लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया और अब गर्मी की वजह से लोग परेशान होने लगे हैं. मार्च के शुरुआती दिनों में ही सूबे का पारा इस कदर चढ़ने लगा है, जैसे मानों मई-जून का महीना शुरू हो गया हो.

Bihar weather update
Bihar weather update

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 14, 2024, 6:46 AM IST

Updated : Mar 14, 2024, 6:59 AM IST

पटना:बिहार में गर्मी शुरू होते के साथ ही, उसका रौद्र रूप नजर आने लगा है. अभी गर्मियों को आए मात्र 14 दिन ही हुए हैं, लेकिन दिन के समय धूप इतनी तेज है कि मई-जून वाली याद आ रही है. दिन के समय तो लोगों का निकलना भी मुश्किल सा होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में सबसे गर्म जिला मधुबनी रहा.

35°C पहुंचा बिहार का तापमान: मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि 34.9°C के साथ मधुबनी सबसे गर्म जिला रहा, यहां के तापमान में 1.4°C की बढ़ोतरी देखी गई. वहीं इसके बाद बक्सर और शेखपुरा 34.8°C के साथ दूसरा सबसे गर्म जिला रहा. गर्मी की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है.

अन्य जिलों का तापमान: वहीं अन्य दूसरे जिलों का तापमान भी 30°C के पार ही दर्ज किया गया. बांका का तापमान 34.7°C, मोतिहारी 33.6°C, भागलपुर 33.5°C, भोजपुर 33.9°C, गया 33.1°C, गोपालगंज 32.8°C, पूर्णिया 32.2°C समेत अन्य जिलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं औरंगाबाद में 0.3°C तापमान नीचे गिरने के साथ 33.2°C दर्ज किया गया.

आज बिहार का तापमान: बता दें कि आज बिहार का अधिकतम तापमान 32°C से 36°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है. वहीं रात्रि का न्यूनतम तापमान 16°C से 18°C तक रिकॉर्ड किया जा सकता है. आज भी आसमान में तेज धूप देखने को मिलेगा. हालांकि 19 मार्च को दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की स्थिति बनती हुई दिखाई दे रही है. वहीं 16 मार्च से पटना के आसमान में आंशिक बादल छा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:बिहार के तापमान में आई गिरावट, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

Last Updated : Mar 14, 2024, 6:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details