राजस्थान

rajasthan

राजस्थान के पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव, 74 RPS अफसरों के हुए तबादले

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 4, 2024, 8:25 PM IST

74 RPS officers transferred, प्रदेश की भजनलाल सरकार ने RAS के बाद RPS अधिकारियों की तबादला सूची भी जारी की है. गृह विभाग की ओर से 74 RPS अफसर के तबादा किए गए हैं.

74 RPS officers transferred
74 RPS officers transferred

जयपुर.प्रदेश की कानून व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए भजनलाल सरकार पुलिस महकमे में भी आमूल चूल परिवर्तन करने में जुटी है. यही वजह है कि सोमवार को एक बार फिर गृह विभाग ने 74 RPS अफसर के तबादले किए हैं. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं.

इनका हुआ तबदला :गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार लोकेश सोनवाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालसोट दौसा, वैभव शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उच्चैन भरतपुर, शालिनी राज को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराना कोटपूतली बहरोड़ , प्रेमदान को डिप्टी कमांडेंट चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर लगाया गया है. इसी प्रकार अवनीश शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरपीए जयपुर, सुमन चौधरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता जयपुर, भारत लाल मीणा को अतीत पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर, लालचंद कयाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भरतपुर लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें -भजनलाल सरकार ने फिर किया प्रशासनिक बेड़े में बदलाव, 106 RAS अफसर के हुए तबादले, 7 RAS के तबादले निरस्त

वहीं, बृजेश कुमार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एचसीएमयू उदयपुर, सुखदेव जांगिड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिविल राइट्स जयपुर, लादूराम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाइव रिजल्ट कानून व्यवस्था जयपुर, मुकेश कुमार सोनी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी मुख्यालय अजमेर, अतुल साहू को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी, रतनलाल भार्गव को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खैरथल, के केअवस्थी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीसीपीएनडीटी जयपुर के पद पर लगाया है.

जारी आदेश में संदीप सारस्वत को अध्यक्ष पुलिस उपायुक्त ऑर्गेनाइज्ड क्राईम जयपुर, शीला फोगाट को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस हाउसिंग जयपुर , विनोद सीपा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त इन्वेस्टिगेशन जयपुर, राजीव जोशी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी उदयपुर, भगवत सिंह हिंगड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा चित्तौड़गढ़, महावीर सिंह राणावत को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी जयपुर, चंचल मिश्रा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा , राजूराम चौधरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल पाली लगाया है. वहीं, नरेश कुमार शर्मा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महिला अपराध अनुसंधान सेल जयपुर, गिरधारी लाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना, प्रभु दयाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिरोही, समीर कुमार को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दक्षिण जयपुर, ऋतिकेश मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल झुंझुनू, सुनील कुमार तेवतिया को डिप्टी कमांडेंट हाड़ी रानी महिला बटालियन अजमेर के पद पर लगाया है.

इसे भी पढ़ें -पुलिस महकमे में फिर बदलाव, 24 IPS अफसरों के तबादले, 2 को अतिरिक्त चार्ज

इसी प्रकार शिवलाल बैरवा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू, हिमांशु जांगिड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्यावर, अनंत कुमार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान राजसमंद, माचिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर, लोकेश त्रिपाठी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एचसीएमयू कोटा, प्रवीण जैन को अतीत पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान सेल बूंदी, सुरेश खींची को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी, डॉक्टर प्रियंका को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर ग्रामीण , कालूराम वर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल भिवाड़ी, रामचंद्र सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी लगाया है. वहीं, राकेश पाल सिंह को डिप्टी कमांडेंट एसडीआरएफ जयपुर, रामकुमार कस्वा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा टोंक, रामनारायण मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध बूंदी, भोमाराम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिविल राइट्स मुख्यालय जयपुर, राजेश चौधरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां, मुकेश सांखला को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल जिला चित्तौड़गढ़ लगाया है.

जारी आदेश में मनजीत सिंह को डिप्टी कमांडेंट एसीबी खेरवाड़ा, भोजराज खटीक को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजमेर, राजेंद्र दिवाकर को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त इंटेलिजेंस एवं सुरक्षा जोधपुर, गोपाल सिंह भाटी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण जिला जैसलमेर, डॉक्टर राजेश भारद्वाज को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान सेल उदयपुर , नानक राम मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी रेंज सेल जयपुर, रामचंद्र को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रिजर्व सीकर, चिरंजीलाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर , चक्रवर्ती सिंह राठौड़ को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस परामर्श एवं सहायता केंद्र जयपुर , मोटाराम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराद अनुसंधान से उदयपुर, सुभाष चंद्र को अधिक पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी रेंज सेल जोधपुर लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें -तबादलों पर रोक से पहले इन महकमों में बंपर ट्रांसफर, सीएम भजनलाल ने बदला प्रशासन का स्वरूप

जारी आदेश संजीव गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व रेंज अजमेर, नेमीचंद खारिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन, चंद्र प्रकाश को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडीसीबी जयपुर, अशोक बुटोलिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सलूंबर, ज्ञान प्रकाश नवल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाइव रिजल्ट सतर्कता जयपुर, प्रेम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व पाली, श्रीमनलाल मीणा को अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त अपराध जयपुर लगाया है.

इसी प्रकार देवी सहाय मीणा को पुलिस उपयुक्त प्रोटोकॉल जयपुर, रतनलाल मेघवाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाइव रिजल्ट जोधपुर, सतपाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिंडौन सिटी करौली, नरेंद्र सिंह को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनुसंधान सेल जयपुर, विजय सिंह चारण को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एचसीएमयू जोधपुर, रजनीश पूनिया को अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त लाइसेंसिंग जयपुर, पुष्पेंद्र सोलंकी पुलिस उपायुक्त जयपुर, सीताराम महेश को अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त जयपुर, बनवारी लाल मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा, सतवीर सिंह को कमांडेंट चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर, मुकुंद बिहारी को डिप्टी कमांडेंट आरएएसी 8वीं बटालियन आरएसी दिल्ली लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details