मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भोपाल में बनेगा वर्ल्ड क्लास फिटनेस क्लब, ऑल वेदर स्विमिंग पूल के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं - bhopal fitness club

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 8:47 PM IST

भोपाल में बिट्टन मार्केट के पास अर्जुन फिटनेस क्लब को तोड़कर आधुनिक क्लब बनाया जायेगा. यह क्लब 5 मंजिला होगा, जिसमें सारी आधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाएं मौजूद रहेंगी. नए क्लब में 15000 वर्ग फीट में शहर का सबसे बड़ा और आधुनिक जिम होगा. साथ ही इसमें शूटिंग रेंज भी बनाया जाएगा.

MODERN CLUB WILL BE BUILT IN BHOPAL
भोपाल के बिट्टन मार्केट के पास स्थित अर्जुन फिटनेस क्लब को तोड़कर आधुनिक बनाया जायेगा

भोपाल। बिट्टन मार्केट के पास शहर का सबसे आधुनिक क्लब बनेगा. अर्जुन फिटनेस क्लब को तोड़कर विश्वस्तरीय सुविधाओं वाला क्लब बनाया जायेगा. यह क्लब आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा. अगले महीने मई से पुराने क्लब को तोड़कर निर्माण का काम शुरू हो जायेगा. इस क्लब को 28 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जायेगा, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया फाइनल हो गई है.

शहर का सबसे आधुनिक क्लब होगा

राजधानी के बीचो-बीच स्थित अर्जुन फिटनेस क्लब को 40 साल पहले हाउसिंग बोर्ड ने बनाया था. लगभग एक एकड़ में बना यह क्लब वर्तमान में एक मंजिल का है, जिसे तोड़कर 5 मंजिला बनाया जाएगा. पार्किंग के लिए एक बेसमेंट भी होगा. ऑल वेदर स्विमिंग पूल की सुविधा भी मिलेगी. मतलब शहरवासी अब साल के 12 महीने स्वीमिंग का आनंद उठा सकते हैं. अभी क्लब में टेनिस, जिम, स्क्वैश, सोना, बाथ जैसी तमाम सुविधाएं हैं. लेकिन अब इसे शहर का सबसे मॉडर्न क्लब बनाने पर हाउसिंग बोर्ड काम कर रहा है. नए क्लब में 15000 वर्ग फीट में शहर का सबसे बड़ा और आधुनिक जिम होगा. साथ ही इसमें शूटिंग रेंज भी बनाया जाएगा.

ये भी पढ़े:

शहर के 70 प्रतिशत मैरिज हॉल अवैध, बुक करने से पहले रखें विशेष ध्यान, नहीं तो सात फेरों में लग सकती है रोक

अपने पर्स को नहीं रखना चाहते खाली, शुभ मुहूर्त में करें तीन उपाय, नहीं होगी धन की कमी

कॉमर्शियल गतिविधियों पर रहेगी रोक

हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर चन्द्रमोलि शुक्ला के मुताबिक"यहां कॉमर्शियल एक्टिविटी संचालित नहीं की जाऐगी. एक ही छत के नीचे स्पोर्टस और फिटनेस से जुड़ी सभी सुविधाएं होंगी". फिलहाल जबसे इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ है क्लब की नई मेंबरशिप बंद कर दी गई है. नए क्लब बन जाने के बाद ही नई मेंबरशिप शुरू होगी.

नये क्लब में यह होगा खास

  • ऑल वेदर स्विमिंग पूल
  • लॉन टेनिस के दो कोर्ट
  • टेबल टेनिस
  • वॉकिंग ट्रैक
  • सेमिनार हॉल
  • बैडमिंटन के लिए दो कोर्ट होंगे
  • वेलनेस जैसे योग, स्टीम, सोना बाथ जैसी सुविधाएं होंगी
  • क्लब के छत पर क्रिकेट, टेनिस जैसे अन्य गेम की सुविधा
  • एक फ्लोर केवल मेट गेम्स के लिए होगा, जिसमें जूडो, कराटे, ताइक्वांडो जैसे स्पोर्टस, होंगे
  • सोलर सिस्टम, जेनरेटर पावर बैकअप
  • फुली एसी क्लब

ABOUT THE AUTHOR

...view details