ETV Bharat / state

अपने पर्स को नहीं रखना चाहते खाली, शुभ मुहूर्त में करें तीन उपाय, नहीं होगी धन की कमी - Vastu Tips for wallet

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 3:46 PM IST

VASTU TIPS FOR WALLET
आप अपने पर्स को नहीं रखना चाहते खाली, शुभ मुहूर्त में करें तीन उपाय, नहीं होगी धन की कमी

हर व्यक्ति अपने पास पर्स रखता है और वह चाहता है उसके पर्स में पैसे कभी कम न हो. अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं और अपने पर्स में रखे पैसों को कम नहीं करना चाहते हैं तो पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के बताए इन तीन उपायों को जरूर अपनाएं.

पर्स में पैसे खत्म न होने के तीन उपाय

शहडोल। अक्सर लोग अपने जेब में पर्स रखते हैं और पर्स में पैसा भी रखते हैं. हर कोई चाहता है कि उनका पर्स कभी खाली ना हो, मतलब उनके पास में पैसे बना रहना चाहिए. धन का आगमन बना रहना चाहिए और इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय भी करते हैं. ऐसे में ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं, कि शास्त्रों में भी इसका उल्लेख है. अगर कुछ छोटे-छोटे उपाय करते हैं और अपने पर्स में उन्हें विशेष शुभ मुहूर्त में रखते हैं, तो उन्हें कभी धन की कमी नहीं होगी. धन का आवागमन बना रहेगा. पर्स कभी भी उनका खाली नहीं रहेगा.

करें ये उपाय, पर्स कभी नहीं होगा खाली

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि ज्यादातर लोग पर्स तो कई लोग रुमाल रखते हैं. जो लोग पर्स रखते हैं. अगर वो अपने पर्स में कुछ छोटे-छोटे उपाय कर लेते हैं, तो उन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होगी. उनका पर्स कभी खाली नहीं रहेगा. धन का आवागमन बना रहेगा.

जानिए क्या हैं ये उपाए

  1. पहला उपाय है कि जो भी व्यक्ति पर्स रखता है, वो मंगलवार के दिन किसी हनुमान मंदिर में जाए. पहले हनुमान जी की पूजा कर और उन्हें प्रणाम करें. वहां से फूल ले लें या फिर थोड़ा सा हनुमान जी के चरणों में चढ़ा हुआ सिंदूर ले लें. उस सिंदूर को एक कागज में रखकर छोटी सी पोटली बनाकर अपने पर्स के किसी कोने में रख दे. ऐसा करने से उनका पराक्रम भाव बढ़ेगा. अचानक घटना दुर्घटना नहीं होगी, किसी सभा स्थल में जाएंगे तो मान सम्मान मिलेगा और सबसे बड़ी बात उस व्यक्ति को धन की कमी नहीं होगी. उसका पर्स कभी खाली नहीं होगा. धन का आवागमन बना रहेगा.
  2. दूसरा उपाय है कि अपने पास में अगर एक का सिक्का हो तो उस सिक्के में सिंदूर लगा लें और उसे एक कागज में लपेट लें. फिर उस सिक्के को अपने पर्स के किसी कोने में रख दें, तो ऐसा करने से धन का आगमन होगा. पर्स कभी खाली नहीं होगा. अचानक उनके पास पैसों की बरसात हो सकती है. घर में बरक्कत रहेगी और शांति रहेगी.
  3. तीसरा उपाय है पीपल का पत्ता और तुलसी इन दोनों को ही पूजनीय माना जाता है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि पीपल के पत्ते को भी कई लोग अपने पास में रखते हैं. ऐसा माना जाता है कि पीपल के पत्ते को पर्स में रखने से इसके बहुत लाभ होते हैं. पर्स कभी खाली नहीं होता. साथ ही तुलसी दल अगर आप तोड़कर अपने पर्स में रख लेते हैं. तब भी आपका पर्स खाली नहीं रहेगा. पैसों का आवागमन बना रहेगा. आपके पास पैसों की कमी नहीं रहेगी.

यहां पढ़ें...

पैरों की उंगुलियां बताती हैं आपकी पर्सनैलिटी, जानें कैसा है आपका स्वभाव और रहन-सहन

अगर आप चाहते हैं कि समय से पहले न आए बुढ़ापा तो धूप में इन 6 तरीकों से करें स्किन केयर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.