मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की शिकायत के लिए भोपाल पुलिस का हेल्पलाइन नंबर जारी - Bhopal Police helpline number

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 5:00 PM IST

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट को लेकर भोपाल पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. कोई भी व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर 7587628272 पर शिकायत कर सकता है.

Bhopal Police helpline number
आपत्तिजनक पोस्ट की शिकायत के लिए भोपाल पुलिस का हेल्पलाइन नंबर जारी

भोपाल।लोकसभा चुनाव को लेकर भोपाल पुलिस ने एक पहल की है. सोशल मीडिया पर चुनाव से संबंधित भ्रामक, आपत्तिजनक, अश्लील, भड़काऊ एवं धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के संबंध में पोस्ट की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 7587628272 जारी किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य फर्जी आईडी बनाकर किसी की छवि खराब करने, लोगों को भड़काने जैसी गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाना है.

हेल्पलाइन नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज भी कर सकते हैं

हेल्पलाइन नंबर 7587628272 पर कॉल अथवा व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से भोपाल कमिश्नरेट में शिकायत की जा सकती है. इसके तहत फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर (एक्स) प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किये गये धार्मिक भावना को ठेस पहुचांने वाले, अश्लील, लोगों को भड़काने वाले या अन्य किसी प्रकार से आपत्तिजनक कंटेंट से जुड़ी सूचनाएं इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल या व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से दी जा सकती है. पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर किसी की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करना, उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना पोस्ट करना, आपत्तिजनक पोस्ट, अश्लील सामग्री साझा करना या लोगों को भड़काने वाली गलत सूचनाएं फैलाना कानूनन अपराध है.

ये खबरें भी पढ़ें...

CM हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत की तो होगी कार्रवाई, मुख्यमंत्री को क्यों देनी पड़ी चेतावनी

भोपाल में बेटा हुआ नशे का आदी तो कांस्टेबल ने ली चाइल्ड हेल्पलाइन की शरण

दोषी पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी. हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त होने वाली प्रत्येक सूचना को गंभीरता से लिया जाएगा. शिकायत पर जांच करते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, अश्लीलता, नफरत या भ्रामक सूचनाएं फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details