बिहार

bihar

बेतिया पुलिस ने दो साइबर अपराधी को दबोचा, एटीएम से निकाल रहे थे पैसे, जौकटिया के रहने वाले हैं दोनों

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 19, 2024, 7:18 PM IST

Cyber Criminals In Bettiah: बेतिया पुलिस ने दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 4 एटीएम कार्ड, 3 मोबाइल, आधार कार्ड और 36 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं. बता दें कि बेतिया का जौकटिया गांव पूरे देश में साइबर अपराध के लिए चर्चित है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बेतिया: बिहार के बेतिया से एक बड़ी खबर सामने आयी है. जहां मझौलिया पुलिस ने दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 4 एटीएम कार्ड, 3 मोबाइल, 3 फर्जी निकासी पर्ची और 36 हजार रुपए नकद बरामद किया है. गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया के रहने वाले हैं. बता दें कि बेतिया का जौकटिया गांव पूरे देश में साइबर अपराध के लिए जाना जाता है.

संदेह के आधार पर दबोचा:मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने जौकटिया के रहने वाले दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया हैं. दोनों को अहवर शेख पंचायत स्थित सेंट्रल बैंक के पास से संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से फिनो बैंक, फेडरल बैंक, यूनियन बैंक एवं केनरा बैंक के एटीएम और 36 हजार रुपए नकद बरामद किए गए. दोनों की पहचान जौकटिया थाना क्षेत्र के इम्तियाज और साहिल के रूप में हुई हैं.

"गुप्त सूचना के आधार पर अहवर शेख स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम के पास रुपये निकासी करते हुए इम्तेयाज आलम और साहिद आलम को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. मझौलिया थाना में इम्तियाज आलम पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसके कारण वह पहले जेल जा चुका है." - अखिलेश कुमार मिश्र, मझौलिया थानाध्यक्ष

साइबर अपराधियों का है हब:बता दें कि बेतिया का जौकटिया गांव पूरे देश में चर्चित है. यह गांव साइबर अपराधियों के लिए जाना जाता है. इस गांव के कई ऐसे अपराधी हैं जिनका दूसरे राज्यों में भी साइबर अपराध करने का मामले दर्ज हैं. साइबर का जौकटिया में एक बहुत बड़ा नेटवर्क चलता है. जिसे कई बार पुलिस खत्म करने की कोशिश कर चुकी है. उसके बावजूद भी वहां से साइबर अपराध खत्म नहीं हो रहा हैं.

इसे भी पढ़े- गोपालगंज में ATM कार्ड से धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार,1 लाख नगद और 1.50 लाख का आभूषण बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details