उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मैट्रिमोनियल साइट्स पर तलाश रहे हैं रिश्ता तो रहें सावधान; नहीं तो हो जाएंगे ठगी का शिकार, इन बातों का रखें ध्यान

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 5:57 PM IST

अगर आप बेटी या बेटे के लिए मैट्रिमोनियल साइट्स (matrimonial sites) पर शादी का रिश्ता ढूंढ रहे हैं तो सावधान हो जाइए. इन साइट्स पर साइबर क्रिमिनल्स ने अपना जाल बिछाया हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : यूपी की तेजतर्रार डीएसपी श्रेष्ठा ठाकुर को मैट्रिमोनियल साइट्स से एक युवक ने खुद को आईआरएस अधिकारी बताया और फिर दोनों को शादी हो गई. बाद में पता चला कि असल में उनका पति रोहित राज आईआरएस अधिकारी है ही नहीं. डीएसपी ने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.

लखनऊ में तैनात महिला सैन्य अधिकारी ने भी श्रेष्ठा ठाकुर की ही तरह परफेक्ट मैच के लिए मैट्रिमोनियल साइट्स का सहारा लिया और वहां उनकी मुलाकात लंदन के एक डॉक्टर से हुई, शादी की बातचीत हुई और फिर उनसे लाखों की ठगी कर डाली. ऐसी ही कहानी सैकड़ों युवतियों की हैं, जो एक परफेक्ट मैच के लिए मैट्रिमोनियल वेबसाइट का सहारा लेती हैं और फिर उनके साथ धोखा होता है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ पीड़ितों की कहानी और कैसे इससे बचा जा सके इसके बारे में भी जानते हैं.

IRS बता DSP से शादी की और फिर मिला धोखा :यूपी के उन्नाव की रहने वाली डिप्टी एसपी श्रेष्ठा ठाकुर, वर्तमान में शामली जिले में तैनात हैं. बीते दिनों उन्होंने गाजियाबाद जिले के कौशांबी थाने में एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने जो बताया वह काफी चौंकाने वाला था. दरअसल, वर्ष 2018 में वो शादी के लिए एक परफेक्ट मैच की तलाश में मैट्रिमोनियल साइट्स में रजिस्टर्ड हुईं. इस दौरान वहां उनकी मुलाकात रोहित राज नाम के युवक से हुई, जिसने खुद को 2005 बैच का आईआरएस अधिकारी बताते हुए रांची में पोस्टिंग बताई. दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और शादी हो गई. दो वर्ष बाद श्रेष्ठा को पता चला कि जिस व्यक्ति से उन्होंने शादी की है, वह असल में आईआरएस अधिकारी है ही नहीं. ऐसे में अब जब शादी हो चुकी थी तो उन्होंने शादी को चलाने के लिए समझौता कर लिया. लेकिन, धीरे-धीरे उनका पति श्रेष्ठा के नाम पर वसूली करने लगा और जब उसे मना किया गया तो वह श्रेष्ठा की पिटाई करने लगा. अब डीएसपी ने गाजियाबाद के कौशांबी थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है.

खुद को बताया डॉक्टर, फिर की लाखों की ठगी :लखनऊ के कैंट इलाके में रहने वाली महिला सैन्य अधिकारी ने बीते वर्ष साइबर सेल में शिकायत दर्ज की थी. जिसके मुताबिक, उन्होंने शादी करने के लिए मैट्रिमोनियल साइट्स में अकाउंट बनाया और एक परफेक्ट मैच की तलाश में जुट गईं. इस दौरान उन्हें दिल्ली निवासी डॉ. अमित यादव की रिक्वेस्ट आई. महिला सैन्य अधिकारी ने डॉ. अमित की रिक्वेस्ट स्वीकार कर बातचीत का दौर शुरू किया. अमित ने सैन्य अधिकारी को बताया कि वह लंदन में बड़ा डॉक्टर है और भारत आना चाहता है, इसके लिए वह उनसे शादी कर भारत में ही बस जायेगा. लेकिन, धीरे-धीरे वह सैन्य अधिकारी से पैसों की डिमांड करने लगा और करीब 23 लाख रुपए ठगने के बाद वह गायब हो गया.

तलाकशुदा महिला को थी दूसरे पति की तलाश, फिर मिला धोखा :राजधानी की रहने वाली एक तलाकशुदा महिला ने विकास नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर बताया कि, उसने दूसरी शादी करने लिए मैट्रिमोनियल साइट्स पर प्रोफाइल बनाई थी. इस दौरान उसे डॉ. हैरी आनंद का मैसेज आया. बातचीत के दौरान उसने खुद को ब्रिटेन का रहने वाला और आर्थोपेडिक सर्जन बताते हुए शादी करने की बात कही. ऐसे में पीड़िता डॉ. हैरी से बातचीत करने लगी. पीड़िता ने बताया कि, हालही में हैरी ने भारत आने की बात कही थी. दोनों में बात बढ़ी और महिला को डॉक्टर पर भरोसा हो गया और उसने महिला से 30 लाख रुपए ठग लिए.

70 साल की उम्र में पत्नी की मौत के बाद करनी थी दूसरी शादी, मिला धोखा : यूपी के मुरादाबाद जिले के 70 वर्षीय प्रतिष्ठित हृदय रोग स्पेशलिस्ट की पत्नी का देहांत होने पर अपना अकेला पन दूर करने के लिए दूसरी शादी करने का फैसला किया और इन्होंने भी मैट्रिमोनियल साइट्स पर अपना एक अकाउंट बनवा लिया. जहां इनकी मुलाकात 40 वर्षीय कृषा शर्मा से हुई. दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत बढ़ने लगी. महिला ने खुद को मरीन इंजीनियर बताया था. डॉक्टर को शादी का झांसा देकर उस महिला ने एक करोड़ तीस लाख रुपए ठग लिया और बाद में पता चला की वह असल में मरीन इंजीनियर थी ही नहीं.

इन बातों का रखें ध्यान

मैट्रिमोनियल साइट्स पर अकाउंट बनाते समय और फिर वहां पार्टनर चुनते समय परिवार की रजामंदी लेना जरूरी होता है. खासकर घर में मौजूद बड़े-बुजुर्गों से, उनके तजुर्बे से सही पार्टनर तलाशने में मददगार साबित हो सकते हैं.

मैट्रिमोनियल साइट्स पर सिर्फ प्रोफाइल्स को देखकर इम्प्रेस न हों. इस पर कई प्रोफाइल फेक होती हैं. ऐसे में प्रोफाइल की हर एक डिटेल की जांच करें और कन्फर्म होने के बाद ही बात आगे बढ़ाएं.

मैट्रिमोनियल साइट्स पर किसी भी व्यक्ति से बात शुरू करते समय ध्यान दें कि अपनी पर्सनल डिटेल्स कभी भी शेयर न करें. ठगी तब होती है, जब मैट्रिमोनियल साइट पर मिले लोगों से इम्प्रेस होकर अपनी बैंक डिटेल्स जैसी कई निजी जानकारियां शेयर कर देते हैं.

इंटरनेट पर बहुत सी मैट्रिमोनियल साइट्स मौजूद हैं, ऐसे में जीवन साथी ढूंढने के लिए किसी भरोसेमंद साइट का ही चुनाव करें. इसके अलावा मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर फ्री सब्सक्रीप्शन लेने के बजाए पेड मेंबरशिप ले लें.

मैट्रिमोनियल साइट्स पर मिले व्यक्ति से उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स के लिंक मांगें, जैसे फेसबुक/एक्स/इंस्टाग्राम/लिंक्डइन. जिसके माध्यम से किसी व्यक्ति का बैकग्राउंड आसानी से चेक किया जा सकता है. उनका प्रोफाइल कितनी पुरानी है, इसमें कोई गड़बड़ी है या नहीं, उनकी टाइमलाइन, उनकी तस्वीरें कितनी सही हैं यह सभी चीजें अच्छे से जांच लें.

मैट्रिमोनियल साइट्स पर मिले चाहे वह युवक हो या युवती, चाहे कोई भी इमरजेंसी हो, छोटी रकम हो या बड़ी, कभी भी किसी को पैसा उधार न दें. यह साजिश की शुरुआत हो सकती है.

मैट्रिमोनियल साइट्स में मिला व्यक्ति आपसे बहुत अधिक व्यक्तिगत जानकारी मांग रहा या रही है तो आप जवाब न दें और उसे बताएं कि अभी वह इसका जवाब नहीं दे सकते हैं. वहीं, यदि वह आपके साथ अपनी बहुत व्यक्तिगत जानकारियां शेयर कर रहे हैं तो उन्हें भी ऐसा करने से रोकें.

यह भी पढ़ें : मैट्रिमोनियल साइट से तय हुई थी युवती की शादी, 8 लाख का लगा चूना

यह भी पढ़ें : मैट्रिमोनियल साइट से प्यार चढ़ा परवान, युवती ने ठग लिए 10 लाख

मैट्रिमोनियल साइट्स पर मिले लोगों से कॉल पर बात करते वक्त यह ध्यान रखें की ठगी करने वाले व्यक्ति कमजोरी को जल्द भांप लेते हैं. इमोशनल हेल्प का दिखावा करते हैं, बल्कि असल में वो मनोवैज्ञानिक तौर पर चोट पहुंचा रहे होते हैं. इसके कारण उन्हें धोखाधड़ी से लेकर ब्लैकमेल तक करने का मौका मिल सकता है.

मैट्रिमोनियल साइट्स पर मिले व्यक्ति से जब मुलाकात करें तो हमेशा सार्वजनिक स्थान का ही चयन करें. कोशिश करें यदि परिवार के किसी ऐसे सदस्य जिस पर आप सबसे अधिक भरोसा करते हैं या फिर किसी दोस्त को साथ ले जाएं.

यह भी पढ़ें : Matrimony Fraud: मैट्रिमोनियल साइट पर ब्रिटेन के इंजीनियर ने खोजी 'दुल्हन', लग गया ₹1.14 करोड़ का चूना

यह भी पढ़ें : इंजीनियर और डॉक्टर बन मैट्रिमोनियल साइट पर देते थे झांसा, 100 महिलाओं से लूटे करोड़ों

ABOUT THE AUTHOR

...view details