उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सीएम योगी का बलरामपुर दौरा आज, 451 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 2:22 PM IST

लोकसभा चुनाव को देखते हुए यूपी में विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण का सिलसिला तेज हो गया है. इस क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बलरामपुर (CM Yogis Visit to Balrampur) पहुंचेंगे. सीएम योगी यहां 986.69 करोड़ की 211 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 502 करोड़ की 240 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

म

सीएम योगी का बलरामपुर दौरा. देखें खबर

बलरामपुर : उतर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंच रहे हैं. यहां मुख्यमंत्री 451 विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सुरक्षा बलों के जवान चप्पे चप्पे की निगरानी कर रहे हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम बलरामपुर पहुचेंगे और देवी पाटन मंदिर में चैत्र नवरात्रि में लगने वाले मेले की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री देवी पाटन मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद शुक्रवार को बलरामपुर जिला मुख्यालय पर कोयलरा गांव में बनने वाले राजकीय विश्व विद्यालय की आधार शिला रखेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री जिले को 451 परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. इसमें 986.69 करोड़ की 211 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 502 करोड़ की 240 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है.

जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा राजकीय विश्व विद्यालय के शिलान्यास के साथ एनएच 730 के चौड़ीकरण, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, पूर्वांचल विकास निधि योजना के 33 सड़कों के निर्माण कार्य, नाबार्ड योजना के 12 सड़कों के निर्माण कार्य सहित 211 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. 300 बेड के अटल बिहारी चिकित्सालय महा विद्यालय, 31 किमी लंबे लालिया हरिहरगंज बनकटवा मार्ग का चौड़ीकरण, महाराजगंज लालिया मार्ग का चौड़ीकरण सहित 451 परियोजना का लोकार्पण किया जाएगा. सीएम शिलान्यास स्थल पर जनसभा को संबोधित कर लोक सभा चुनावों की बिगुल भी फुकेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार समेत कई विभागों के अधिकारियों ने भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए 5 अपर पुलिस अधीक्षक, 12 पुलिस क्षेत्राधिकारी, 55 एसएचओ, 160 सब इंस्पेक्टर, एक हजार सिपाही तथा 270 महिला पुलिसकर्मी के साथ 2 बटालियन पीएसी तथा एक बटालियन पैरा मिलिट्री फोर्स लगाई गई है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर देवी पाटन मंदिर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मंदिर के आसपास आने जाने वालों पर सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षाकर्मी पैनी नजर रख रहे हैं.

यह भी पढ़ें : बलरामपुर पहुंचे सीएम योगी, प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर खिलाया गोवंशों को चारा और गुड़

यह भी पढ़ें : बलरामपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले-गीता प्रेस को मिले सम्मान को पचा नहीं पा रही कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details