मध्य प्रदेश

madhya pradesh

'जेल से सरकार नहीं गैंगस्टर और डॉन चलाते हैं गैंग', CM मोहन यादव ने अरविंद केजरीवाल को लपेटा - CM Mohan Yadav on Kejriwal

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 25, 2024, 9:00 AM IST

Updated : Mar 25, 2024, 9:31 AM IST

CM Mohan Yadav on Kejriwal: बड़वानी पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमकर लपेटा. उन्होंने कहा कि मोदी को चोर कहने वाले आज गैंगस्टर, डॉन की तरह जेल से सरकार चला रहे हैं. सरकार चलाने के लिए जनता के बीच में जाना पड़ता है, जेल से सरकार नहीं चलती.

CM Mohan Yadav on Kejriwal
मोहन यादव ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

मोहन यादव ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

बड़वानी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़वानी के स्थानीय योगमाया मंदिर में सर्व समाज की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि ''केजरीवाल ने पीएम मोदी को लेकर कहा था कि चौकीदार चोर है, लेकिन अब उन पर खुद घोटाले के आरोप लगे हैं. जेल से सरकार नहीं चलती जेल से गैंगस्टर अपनी गैंग चलाते हैं. वह ईमानदारी की बात करते थे, लेकिन अब उनके मंत्री और वह खुद जेल की सलाखों के पीछे हैं. कहते थे कि कभी सुरक्षा नही लूंगा बाद में सुरक्षा ले ली, इस तरह की दो मुंही बाते नही होती। कोई कानून से उपर नहीं है.''

मोदी को चोर कहने वाले आज जेल में

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बड़वानी आए मुख्यमंत्री मोहन यादव पहले तो सर्व समाज की बैठक में शामिल हुए. उसके बाद स्थानीय निजी मांगलिक भवन में संघठन के पदाधिकारियों से संवाद किया. इस दौरान मोहन यादव ने हिंदुत्व कार्ड खेलते हुए पाकिस्तान व कांग्रेस को लेकर आरोप लगाए. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल जाने को लेकर तंज कसते हुए कहा कि''जो पीएम मोदी को चौकीदार चोर है कह रहे थे, वह गैंगस्टर, डॉन की तरह जेल से सरकार चला रहे हैं. ईमानदारी की बाते करने वाले जो कभी सुरक्षा व मकान नहीं लेने की बात करते थे, वह सब लाभ ले रहे हैं.''

Also Read:

'चोर को कहां होना चाहिए...जेल में', अरविंद केजरीवाल मंत्रीमंडल पर प्रहलाद पटेल ने ली चुटकी - Prahlad Patel On Kejriwal Cabinet

प्रशासन ने नहीं दी प्रदर्शन की इजाजत, नाराज सैंकड़ों AAP कार्यकर्ता पहुंच गए कलेक्ट्रेट - Indore Aam Aadmi Party Protest

दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी से MP में नाराजगी, भड़की आप महापौर ने बताया तानाशाही - Singrauli Aap Workers Protest

मोहन यादव में शिवराज की छवि ढूंढते दिखे पदाधिकारी

मुख्यमंत्री यादव ने बड़वानी में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाज प्रमुखों व संगठन के पदाधिकारियों के बीच जाकर पाकिस्तान, कांग्रेस और दिल्ली के सीएम केजरीवाल के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. हालांकि सीएम यादव का यह बड़वानी दौरा कितना सार्थक हुआ यह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा. किंतु कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पदाधिकारी सीएम यादव में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज की छवि ढूंढते नजर आए.

Last Updated : Mar 25, 2024, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details