उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सरकारी नौकरी: आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के 1002 पदों के लिए निकली भर्ती, जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 10:34 PM IST

Recruitment in AYUSH Department: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के 1002 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 12 फरवरी ऑनलाइन आवेदन का मौका है और अंतिम तारीख तीन मार्च है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ :उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के 1002 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी से शुरू होगी. आवेदन की अंतिम तिथि तीन मार्च निर्धारित की गई है. 11 मार्च तक अभ्यर्थी फीस जमा करने के साथ ही आवेदन में संशोधन कर सकते. अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट www.upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट भर्ती 2024 नोटिफिकेशन.

ये योग्यता है जरूरीःउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए केवल वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जो प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2023 में सम्मिलित हुए हैं और उन्हें आयोग द्वारा स्कोर कार्ड जारी किया गया हो. प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में वास्तविक स्कोर अथवा नॉर्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या उससे कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्ट लिस्ट नहीं किया जाएगा. वह अभ्यर्थी जो आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के अंतर्गत आते हैं, उन्हें एक अप्रैल 2023 से 3 मार्च 2024 के तिथि के बीच में जारी प्रमाण पत्र ही मान्य होगा. अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट भर्ती 2024 नोटिफिकेशन.

आवेदन के लिए जमा करनी होगी 25 रुपये फीस :ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को पहले चरण में केवल 25 रुपये ही आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जो अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे, उनसे परीक्षा शुल्क बाद में लिया जाएगा. आयुर्वेद निदेशालय द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, 448 पद अनरिजर्व कैटेगरी के हैं. 291 पद अनुसूचित जाति, 37 पद अनुसूचित जनजाति, 126 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 100 पद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए आरक्षित हैं. वहीं, कुल पदों के सापेक्ष आरक्षण के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के लिए 20 पद, भूतपूर्व सैनिकों के लिए 50 पद, महिलाओं के लिए 100 पद, खिलाड़ियों के लिए 20 पद व अन्य कैटेगरी के लिए 8-8 पद आरक्षित किए गए हैं.

आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट भर्ती 2024 नोटिफिकेशन.

आयोग के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षिक अर्हता उत्तर प्रदेश आयुष विभाग द्वारा तय मानक ही मान्य होंगे. इसके तहत अभ्यर्थियों को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की विज्ञान विषय से जिसमें जीव विज्ञान और गणित विज्ञान के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समक्ष किसी अन्य बोर्ड से परीक्षा पास की हो वही आवेदन कर सकता है. साथ ही ऐसे अभ्यर्थी जो आयुर्वेदिक या यूनानी या तिब्बती चिकित्सा पद्धति बोर्ड उत्तर प्रदेश से रजिस्टर्ड किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आयुर्वेद में डिप्लोमा लिए हों वह भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.



यह भी पढ़ें : लखनऊ पीजीआई में खुलेगा आयुष विभाग, इमरजेंसी में भी बढ़ेंगे बेड
Ayush College Counseling 2023 : आयुष पीजी की सीटों के लिए काउंसिलिंग कल से, यह है प्रक्रिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details