बिहार

bihar

छात्राओं ने मतदान करने का दिया संदेश, बोलीं- 'मेरा पहला वोट मेरे देश के लिए' - lok sabha election 2024

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 4, 2024, 5:17 PM IST

lok sabha election: लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही है.पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में एक जून को मतदान होना है.युवा वोटर मतदान कर इसे सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. मसौढ़ी में छात्राएं को भावी मतदाता मानते हुए जागरूक किया गया. छात्राओं ने बुलंद नारों के साथ मतदाताओं को जागरुक कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

मतदाता जागरूकता अभियान
मतदाता जागरूकता अभियान

मसौढ़ी में मतदाता जागरूकता अभियान

पटना:लोकतंत्र के महापर्व में के सशक्त भारी भागीदारी निभाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार गांव से लेकर शहर तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मसौढ़ी में गुरुवार को छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. छात्राओं ने न्यू वोटरों से कहा कि वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे. लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सभी लोग भागीदारी बने.

मतदाताओं से वोट करने की छात्राओं की अपील:छात्राओं ने अपने वोट को अधिकार को पहचाने इन तमाम स्लोगन के साथ सभी छात्राएं मतदाताओं से अपील कर रही हैं. उनके बीच जाकर उनको जागरुक करते दिख रही हैं कि वोट अवश्य डालें. इस दौरान छात्राओं के कहा कि सारे काम छोड़ कर सबसे पहले वोट दें. हर वोट है जरूरी. मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया.

"लोकतंत्र के महापर्व में हम सभी चुनाव में भागीदारी लेंगे वोट का महत्व को समझें और वोट जरूर डालें. सबको मतदान करना है, लोकतंत्र को मजबूत बनाना है."-सोनाली कुमारी,छात्रा

न्यू वोटरों को किया जागरूक:पहले मतदान उसके बाद जलपान छात्रों में सोनाली कुमारी, राधिका कुमारी, सिंपी कुमारी, रुबी कुमारी, रिंकी कुमारी, राबिया खातून आदि छात्राओं ने कहा वोट एक उत्सव की तरह है और यह पर्व लोकतंत्र का महापर्व है. इस चुनाव में हर किसी को अपने वोट के महत्व को जानते हुए इसका अधिकार का प्रयोग करें आपका एक वोट कई महीनो में इस लोकतंत्र की खूबसूरती को स्वर सकता है.

"वोट के प्रति जागरूक करने को लेकर लगातार कई कार्यक्रम कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसलिए वोट के दिन पहले जरूर मतदान करें. लोकतंत्र को मजबूत बनाना है. मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया."- सुमन गुप्ता, प्राचार्य

मसौढ़ी में जागरूकता अभियान:बता दें कि राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है 1 जून को पाटलिपुत्रा लोकसभा चुनाव क्षेत्र में चुनाव होना है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लगातार कई टीमों को गठित की गई है. इस बार मतदान प्रतिशत का लक्ष्य 75 प्लस रखा गया है. पिछले बार पाटलिपुत्र लोकसभा की बात करें तो 65% ही मतदान हो पाया था और औसतन हर विधानसभा क्षेत्र में 55% ही मतदान हुआ है.

ये भी पढ़ें

मसौढ़ी में मतदाता जागरुकता अभियान, घर-घर दस्तक दे रहे हैं पदाधिकारी, वोट डालने के लिए कर रहे जागरूक - lok sabha election

मसौढ़ी में मतदाता जागरुकता अभियान, एसडीएम ने छात्र-छात्राओं को दी मतदान प्रक्रिया की जानकारी - Voter awareness campaign

ABOUT THE AUTHOR

...view details