उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बुआ ने मासूम भतीजी की गला दबाकर की हत्या, शव चारपाई के नीचे छोड़कर हो गई फरार - Aunt murdered innocent niece

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 8:21 PM IST

सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी भतीजी की गला दबाकर हत्या (Innocent murdered in Sultanpur) कर दी और उसका शव चारपाई के नीचे छिपा दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चन्द्र.

सुल्तानपुर : जिले के गोसाईंगंज थाना अंतर्गत अर्जुनपुर गांव में रिश्तों को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है. भाभी से रंजिश के चलते ननद ने साढ़े तीन साल की भतीजी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने मां की तहरीर पर ननद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर ननद को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, यह पूरा वाकया गोसाईगंज थानाक्षेत्र क्षेत्र अर्जुनपुर गांव का है. गांव की रहने वाली कुमारी पत्नी संतलाल निषाद का उसकी ननद अर्चना से झगड़ा काफी दिनों से चला आ रहा था. रविवार की शाम करीब चार बजे कुमारी की साढ़े तीन साल की बेटी आकृति खाना खाने के बाद घर के सामने से खेलते समय अचानक से गायब हो गई. मां कुमारी ने बेटी की काफी खोजबीन की लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं लगा. कुमारी ने मामले की सूचना देहात कोतवाली क्षेत्र के वज्जूपुर में अपने मायके में पिता गुरुदीन को दी. रात को ग्रामीणों के साथ बालिका की खोजबीन शुरू की गई.

इस बीच कुमारी की ननद अर्चना के कमरे में ताला लगा मिला. स्थानीय लोगों और घरवालों ने कमरे का ताला खोलने के लिए कहा तो ननद अर्चना बहाना बनाकर वहां से गायब हो गई. शक के आधार पर ग्रामीणों और मायके पक्ष के लोगों ने दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो कमरे का दृष्य देखकर सभी दंग रह गए. आकृति का शव चारपाई के नीचे पड़ा हुआ था.

एसपी ने घटनास्थल का किया था निरीक्षण :हत्या की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चन्द्र, सीओ जयसिंहपुर प्रशांत सिंह, थानाध्यक्ष धीरज कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. रात को पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने आई. बालिका की मां कुमारी की तहरीर पर पुलिस ने ननद अर्चना के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छुपाने का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आरोपित बुआ अर्चना को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र ने बताया कि मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी ननद अर्चना को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हत्या के कारणों का सही पता चलेगा.

यह भी पढ़ें : पिता से बदला लेने के लिए की मासूम की हत्या, शव को सूखे तालाब में फेंका, परिजनों के साथ बच्ची को तलाश रहा था आरोपी - Innocent Child Murdered

यह भी पढ़ें : भतीजे के साथ आपत्तिजनक हालत थी मां, 6 साल की बेटी ने देख लिया तो कर दी हत्या - Innocent Murder Revealed

ABOUT THE AUTHOR

...view details