प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज में डेढ़ साल की मासूम की हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस का दावा है कि बच्ची के पिता से बदला लेने के लिए युवक ने मासूम को मौत के घाट उतार दिया. यही नहीं आरोपी के ऊपर कोई शक न करे इस वजह से वह पुलिस और परिवार वालों के साथ मिलकर मासूम को तलाशने में भी जुटा हुआ था. पुलिस घटना के दूसरे दिन कातिल तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र में बुधवार को डेढ़ साल की मासूम की हत्याकर शव को सूखे तालाब में फेंक दिया गया था. काफी खोजबीन के बाद मासूम का शव तालाब किनारे पड़ा मिला. बच्ची का शव मिलने के बाद उसके परिवार वालों की तरफ से हत्या का केस दर्ज करवाया गया. इसके साथ ही परिवार वालों ने किसी प्रकार की रंजिश से भी इंकार कर दिया था. पुलिस केस दर्जकर मामले की कई बिंदुओं से जांच पड़ताल करने में जुटी थी. घटना के दूसरे दिन पुलिस के हाथ कातिल तक पहुंच गए और डीसीपी गंगा नगर ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया.
बदला लेने के लिए की बच्ची की हत्या : पुलिस के मुताबिक, मासूम की हत्या करने वाले आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया तो उसने चौंकाने वाले खुलासे किए. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी सूरज उर्फ मल्ली ने बताया कि उसकी पत्नी और मृतक बच्ची के पिता के बीच अवैध संबंध था, जिसको लेकर उनके बीच झगड़ा और समझौता भी हो चुका था. उसने बच्ची के पिता से बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया.
पुलिस और परिवार वालों के साथ मिलकर तलाश रहा था आरोपी : डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती के मुताबिक, 16/17 अप्रैल की रात हंडिया थाना क्षेत्र में डेढ़ साल की मासूम की हत्या किये जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की पड़ताल कर रही थी. उसी दौरान आरोपी सूरज उर्फ मल्ली भी परिवार वालों के साथ मिलकर बच्ची को तलाशने से लेकर पुलिस से गुहार लगाने तक में शामिल था. साथ ही जब पुलिस की जांच पड़ताल सही दिशा में आगे बढ़ती उसको भटकाने का प्रयास कर रहा था. जब पुलिस अधिकारियों को घटना के पीछे कोई रंजिश और दूसरी वजह का पता नहीं चला तो पुलिस ने आस पड़ोस के लोगों से जानकारी एकत्रित की. जिसके बाद पुलिस को अहम जानकारी मिली. पता चला कि सूरज उर्फ मल्ली और बच्ची के पिता के बीच झगड़ा और समझौता हुआ था. पुलिस ने मल्ली को पकड़कर पूछताछ की तो उसने सारी बात कबूल ली. आरोपी सूरज उर्फ मल्ली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें : अवैध संबंध का राज खुलने के डर से जहर देकर किशोरी को मार डाला, ऐसे हुआ खुलासा