बिहार

bihar

असदुद्दीन ओवैसी आज पूर्णिया में जनसभा को करेंगे संबोधित, सीमांचल की चार सीटों पर गड़ी है नजर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2024, 9:51 AM IST

Updated : Feb 17, 2024, 10:28 AM IST

Asaduddin Owaisi Bihar Visits: बिहार के सीमांचल में असदुद्दीन ओवैसी विरोधियों पर जमकर बरस रहे हैं. सीमांचल में करीब 48 प्रतिशत मुस्लिम हैं, जबकि पूरे बिहार में मुस्लिमों की आबादी 17.70 फीसदी है. यही वजह है कि सीमांचल की चारों लोकसभा सीट अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया पर वो अपना दांव आजमाते हैं.

असदुद्दीन ओवैसी का बिहार दौरा
असदुद्दीन ओवैसी का बिहार दौरा

किशनगंज:एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी तीन दिवसीय बिहार दौरे के दौरान इन दिनों सीमांचल मे हैं. जहां वो लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने नेताओं के साथ चुनावी रणनीति तैयार करने में जुटे हैं. शुक्रवार को ओवैसी ने किशनगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और आज वो रहमतपाड़ा (कोचाधामन) और डगरुआ बाजार (बायसी) में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

किशनगंज में असदुद्दीन ओवैसी

नीतीश कुमार पर जमकर साधा निशानाःकल शुक्रवार को असदुद्दीन ओवैसी ने पौआखाली मेला ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया था, जहां वो नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और पीएम मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर तंज कसा और कहा कि लोग मुझे बीजेपी की बी टीम बताते थे, लेकिन मैं नहीं बदला नीतीश कुमार बदल गए. उन्होंने कहा कि इसके जिम्मेदार सिर्फ नीतीश कुमार नहीं बल्कि तेजस्वी यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं.

रैली में आई लोगों की भीड़

आरजेडी पर भी बरसे असदुद्दीन ओवैसीः वहीं उन्होंने राजद के द्वारा एआईएमआईएम के चार विधायकों को पार्टी में शामिल करवाने को लेकर भी तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सीमांचल की जनता के साथ इंसाफ हो वो ये नहीं चाहते थे. इसीलिए विधायकों को तोड़ने का काम किया. राजद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नोटों के बल पर मेरे चारों विधायक को खरीद लिया, आखिर क्या हुआ तेजस्वी से पूछने पर कहेंगे चाचा हमको छोड़कर चले गए.

लोकसभा की चार सीटों पर ओवैसी का दांवःआपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी तीन दिवसीय दौरे पर बिहार के सीमांचल में 18 फरवरी तक रहेंगे. सीमांचल से ओवैसी ने चुनावी बिगुल फूंका है, क्योंकि सीमांचल मुस्लिम बहुल इलाका है. सीमांचल में करीब 48 प्रतिशत मुस्लिम हैं, जबकि पूरे बिहार में मुस्लिमों की आबादी 17.70 फीसदी है. यही वजह है कि सीमांचल की चारों लोकसभा सीट अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया पर वो अपना दांव आजमाते हैं. इस वक्त सीमांचल की किशनगंज लोकसभा सीट पर कांग्रेस के पास है तो पूर्णिया और कटिहार जेडीयू के पास और अररिया सीट पर बीजेपी का कब्जा है.

ये भी पढ़ेंः'गिरगिट भी नीतीश से शर्माता है', किशनगंज के पौआखाली में गरजे ओवैसी, तेजस्वी को भी लताड़ा

Last Updated :Feb 17, 2024, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details