हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

HPU में पीएचडी में प्रवेश परीक्षा की डेट बढ़ी, 10 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन - HPU PhD Online application

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 10:38 PM IST

Himachal Pradesh University: एचपीयू ने पीएचडी कोर्स में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. अब अभ्यर्थी 10 अप्रैल तक प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. पढ़िए पूरी खबर...

HPU में पीएचडी में प्रवेश परीक्षा की डेट बढ़ी
HPU में पीएचडी में प्रवेश परीक्षा की डेट बढ़ी

शिमला:हिमाचल प्रदेशविश्वविद्यालय ने पीएचडी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 अप्रैल तक बढ़ा दी है. आवेदन करने की तिथि 30 मार्च यानी शनिवार को समाप्त हो रही थी, लेकिन अब उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए एक और मौका देने के लिए आवेदन तिथि आगे बढ़ाई गई है.

पीएचडी में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि बाद में अलग से जारी की जाएगी. अभी फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा की तिथि तय नहीं की है. प्रवेश परीक्षा के आधार पर 23 विभागों में पीएचडी की 137 सीटें भरी जाएंगी. इस बार पहली बार विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के साथ 12 अंक की शोध रिसर्च एप्टीट्यूड टेस्ट संबंधित यूजीसी के नियमों को लागू कर रहा है. पीएचडी की प्रवेश परीक्षा के लिए किसी भी स्नातकोत्तर स्तर के कोर्स में 55 प्रतिशत प्राप्तांक और इसके समकक्ष बी ग्रेड प्राप्त पात्र होंगे.

आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए प्राप्तांक और ग्रेस में 5 प्रतिशत की छूट विश्वविद्यालय की ओर से लिए निर्णय के अनुरूप मिलेगी. पीएचडी प्रवेश परीक्षा 80 अंक की होगी. गॉड तुला भाई की विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए एमफिल होना जरूरी था. उसके बाद ही पीएचडी में प्रवेश ले सकते थे. वहीं नेट क्वालीफाई छात्र भी पीएचडी में डाइट प्रवेश ले सकते थे, लेकिन अब प्रवेश परीक्षा शुरू कर दी गई है.

गौरतलब है कि पीएचडी के अंतर्गत गणित में 10 सीटें है, केमिस्ट्री विभाग में 1, फिजिक्स में 6, बायो टेक्नॉलजी में 7, बायो साइंस में 6, फिजिकल एजुकेशन में 2, अंग्रेजी में 2, हिन्दी में 10, संस्कृत में 2, कॉमर्स में 8, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में 25, एजुकेशन में 3, एचपीयूबीएस में 11, लॉ में 9, पर्फोमिंग आर्ट्स (युजिक) में 2, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में 1, ज्योग्राफी में 3, सोशियोलॉजी में 4, कंप्यूटर साइंस में 9, इतिहास में 5 सीटें निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ें:HPRCA के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट की परीक्षा आयोजित

ABOUT THE AUTHOR

...view details