उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सहायक लेखाकार के 1828 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, इन बातों का रखना होगा ध्यान

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 12:53 PM IST

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से सहायक लेखाकार (UP Assistant Accountant Recruitment) के 1828 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अभ्यर्थी आज से आवेदन कर सकते हैं.

े्ि
पि्े

लखनऊः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों के कुल 1828 खाली पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. आयोग की तरफ से जारी सूचना के अनुसार आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश के सहायक लेखाकार के 668 पद ( सामान्य चयन) व सहायक लेखाकार के 950 पद (विशेष चयन) व लेखा परीक्षा के 209 पद (सामान्य चयन) और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के नियंत्रणाधीन सहायक लेखाकार के एक पद यानी कुल 1828 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं.

11 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन :आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी 11 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर करना होगा.

आयोग के सचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि सहायक लेखाकार एवं लेखा परीक्षक मुख्य परीक्षा के 1828 पदों के लिए अभ्यर्थी 18 मार्च तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे. साथ ही आवेदन प्रक्रिया में जो गलतियां हुईं हैं, उन्हें सुधार कर सकते हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

भर्ती प्रक्रिया में अभ्यार्थियों का शॉर्ट लिस्टिंग प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 के स्कोर के आधार पर किया जाएगा. इसके अलावा आयोग की तरफ सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में सहायक स्टोर कीपर की 200 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इसके आवेदन 15 फरवरी से शुरू हो गए हैं इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मार्च निश्चित है. आयोग के सचिव ने बताया कि मौजूदा समय में विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए करीब 2000 पदों के लिए आयोग की तरफ से ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया चल रही है.

यह भी पढ़ें :अमित शाह मानहानि केस में राहुल गांधी को बड़ी राहत, मिली जमानत, अमेठी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा से फिर जुड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details