बिहार

bihar

'दबंग होना, अगर लुटेरों और भ्रष्ट ऑफिसरों में खौफ पैदा करे, तो बेहतर है'- आनंद मोहन - loksabha election 2024

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 4, 2024, 4:32 PM IST

Sheohar Lok Sabha seat शिवहर में छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाने हैं. बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद जेडीयू के टिकट पर शिवहर सीट से चुनाव लड़ रही हैं. लवली आनंद हाल में ही जेडीयू में शामिल हुई थी. भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुरोध पर शिवहर सीट जेडीयू को दे दी है. लवली आनंद ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में आनंद मोहन मोतिहारी पहुंचे. पढ़ें, विस्तार से.

आनंद मोहन
आनंद मोहन (Etv Bharat.)

आनंद मोहन, पूर्व सांसद. (Etv Bharat.)

मोतिहारीः पूर्व सांसद आनंद मोहन शनिवार को मोतिहारी पहुंचे. एक स्थानीय होटल में संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए शिवहर लोकसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी लवली आनंद की एकतरफा जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विपक्षी प्रत्याशी कहीं नहीं है. आनंद मोहन ने अपने उपर लगाए जा रहे बाहुबली और बाहरी उम्मीदवार के आरोपों पर भी खुलकर बोला. उन्होंने कहा कि बाहुबली होना गलत नहीं है.

"दबंग होना कोई बुरी बात नहीं है. दबंग होना, अगर लुटेरों और भ्रष्ट ऑफिसरों में खौफ पैदा करे, तो दबंग होना बेहतर है. वीरों और नदियों की ना कोई जाति होती है और ना कोई स्थान होता. वह जिधर से निकल पड़ता है, अपना रास्ता बना लेता है. जहां रुक जाता है, झील बन जाती है. लोगों की प्यास बुझाती है."- आनंद मोहन, पूर्व सांसद

आनंद मोहन. (Etv Bharat.)

दशरथ मांझी पर लिखी है किताबः आनंद मोहन ने कहा कि आप लोग बाहुबली कहते हैं, लेकिन यह नहीं कहते हैं कि आनंद मोहन की लिखी पुस्तक प्रतिष्ठित प्रकाशन ने प्रकाशित हुई है. पहली कहानी जो मैंने लिखी, वह किसी राजे रजवाड़े या कोई प्रेम कहानी नहीं थी. दशरथ मांझी के ऊपर लिखी, जो सीबीएसई से स्वीकृत हुआ. जिसे पढ़कर बच्चे डिग्रियां प्राप्त कर रहे हैं और इंजीनियर, आईपीएस और आईएएस बनते हैं.

बाहरी के सवाल पर लालू परिवार पर निशानाः शिवहर लोकसभा क्षेत्र में बाहरी उम्मीदवार होने के लगाये जा रहे आरोपों पर जबाब देते हुए आनंद मोहन ने कहा कि जो पार्टी यह सवाल पूछ रही है, उनसे पूछिए कि पिछली बार गया से उम्मीदवार कौन लाया. आज उनका उम्मीदवार कहां से है. उन्होंने कहा कि गोपालगंज के उनके जो नेता हैं, वह किस आधार पर मधेपुरा चुनाव लड़ने गए थे. उनका इशारा लालू प्रसाद यादव की ओर था. मीसा भारती पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया कि गोपालगंज की रहने वाली पटलीपुत्र से कैसे चुनाव लड़ रही है.

वीरों और नदियों की जाति नहीं होतीः आनंद मोहन ने पीएम नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए कहा कि गुजरात से नरेंद्र भाई मोदी निकले और बनारस में परचम फहरा दिया. अपने बारे में कहा कि आनंद मोहन, सहरसा से निकला और शिवहर की जनता ने अपनाया. आनंद मोहन ने कहा कि हर व्यक्ति अपने गांव से बाहर बाहरी है. वीरों और नदियों की ना कोई जात होती है वो और ना कोई स्थान होता है. वह जिधर से निकल पड़ता है, अपना रास्ता बना लेता है. जहां रुक जाता है, झील बन जाती है. लोगों की प्यास बुझाती है.

शिवहर में 25 को मतदान: बता दें कि पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद शिवहर लोकसभा क्षेत्र से जदयू की प्रत्याशी हैं. लवली आनंद ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. चुनाव प्रचार चल रहा है. लवली आनंद के चुनाव प्रचार के लिए आनंद मोहन शिवहर लोकसभा क्षेत्र में कैंप किए हुए हैं. शिवहर लोकसभा क्षेत्र में पूर्वी चंपारण जिला का ढाका, चिरैया और मधुबन विधानसभा क्षेत्र पड़ता है. इन्हीं क्षेत्रों में कैंपेनिंग के लिए आनंद मोहन मोतिहारी पहुंचे थे. शिवहर में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है.

इसे भी पढ़ेंः IAS हत्याकांड में सजायाफ्ता की पत्नी से भिड़ेंगी पूर्व IAS की वाइफ, लवली आनंद के खिलाफ RJD ने रितु जायसवाल को उतारा - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः बच्चों के साथ नामांकन करने पहुंचीं लवली आनंद, बोलीं- 'बाहुबली नहीं कलमबली हैं आनंद मोहन' - Lovely Anand Files Nomination

इसे भी पढ़ेंः 'मां-बेटे और पिता को चुनाव लड़ने के लिए शिवहर ही क्यों सूझता है?' रितु जायसवाल का आनंद मोहन पर बड़ा हमला - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः लवली आनंद का प्रचार प्रसार अभियान शुरू, पताही में बोलीं- 'अबकी बार 400 नहीं...401 के पार' - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details