उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

एएमयू की LLM छात्रा तसनीम काउस ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा में किया टॉप - AMU LAW Student Tasneem

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 7:52 AM IST

अलीगढ़ की एलएलएम छात्रा तसनीम काउस ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. छात्रा ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा में किया टॉप किया है.

asd
gfa

Tasneem Kaus topped

अलीगढ़ :अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के विधि संकाय की छात्रा तसनीम काउस ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा (न्यायिक) परीक्षा 2023 में टॉप किया है. इस पर इंतजामिया समेत विवि के तमाम छात्र-छात्राओं ने तसनीम को बधाई दी है. छात्रा ने 628 अंक हासिल किए हैं. कुल 69 परीक्षार्थियों में उन्होंने सर्वोच्च अंक हासिल किया है. छात्रा मूल रूप से जम्मू कश्मीर की रहने वाली है.

तसनीम काउस की इस उपलब्धि पर एएमयू प्रॉक्टर व विधि संकाय के प्रोफेसर वसीम अली भी खुश नजर आ रहे हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि तसनीम काउस मूल रूप से जम्मू कश्मीर के श्रीनगर जिले की रहने वाली हैं. वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) से एलएलएम कर रहीं हैं. वह फाइनल सेमेस्ट की छात्रा हैं. उनके पिता का नाम जुनैद अहमद काउस है.

Tasneem Kaus topped

प्रॉक्टर ने बताया कि तसनीम काउस ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा (न्यायिक) परीक्षा 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है. इससे विवि का कानून संकाय व इंतजामिया काफी खुश है. पूरे विश्वविद्यालय में छात्रा की इस प्रतिभा की सराहना हो रही है. जम्मू कश्मीर सिविल सेवा (न्यायिक) परीक्षा 2023 के साक्षात्कार में 208 उम्मीदवारों में से कुल 69 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं.

इनमें तसनीम ने सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं. छात्रा काफी मेहनती हैं. उन्हें इस दिशा में प्रयास करने के लिए कहा गया था, वह परीक्षा में सफलता के लिए लगातार मेहनत भी कर रहीं थीं. उनकी इस सफलता से पूरे एएमयू प्रशासन में खुशी का माहौल है.

यह भी पढ़ें :पश्चिमी यूपी में पीएम मोदी की दूसरी रैली: सहारनपुर में आज गरजेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, जयंत चौधरी भी करेंगे मंच साझा

यह भी पढ़ें : दूसरे चरण में 81 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज, अब 94 बचे मैदान में, नाम वापसी के बाद साफ होगी स्थिति

ABOUT THE AUTHOR

...view details