बिहार

bihar

रोहतास में BPSC अभ्यर्थियों का गंभीर आरोप, बोले- 'बैग रखने के नाम हो रही पैसों की वसूली'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 15, 2024, 3:34 PM IST

BPSC TRE 3.0 Exam: रोहतास में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी परेशान दिखे. खासकर दूसरे राज्यों से आए अभ्यर्थियों को अपना बैग रखने को लेकर परेशानी झेलनी पड़ी. अभ्यर्थियों का कहना है कि केंद्र में बैग रखने की व्यवस्था नहीं है. साथ ही बैग रखने के नाम पर पैसे वसूलने का आरोप भी लगाया.

रोहतास में BPSC अभ्यर्थियों का गंभीर आरोप, बोले- 'बैग रखने के नाम हो रही पैसों की वसूली'
रोहतास में BPSC अभ्यर्थियों का गंभीर आरोप, बोले- 'बैग रखने के नाम हो रही पैसों की वसूली'

BPSC परीक्षा केंद्र अभ्यर्थियों के बैग रखने की नहीं व्यवस्था

रोहतास:बिहार के सासाराम में भीबीपीएससी के शिक्षक बहाली के तीसरे चरण की परीक्षा आयोजित की गई, जिसको लेकर कई परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. लेकिन परीक्षा केंद्र पर पहुंचे अभ्यर्थियों को कुछ समस्याओं का सामना भी करना पड़ा. दरअसल जो अभ्यर्थी दूसरे जिले से या फिर उत्तर प्रदेश, झारखंड से यहां परीक्षा देने आए हैं, उन लोगों को अपना बैग और सामान रखने में समस्या हो रही है. यही नहीं बीपीएससी अभ्यर्थियों से बैग रखने के नाम पर 20 से 30 रुपए की वसूली भी की जा रही है जिसे लेकर अभ्यर्थियों में आक्रोश देखा गया.

BPSC परीक्षा केंद्र अभ्यर्थियों के बैग रखने की नहीं व्यवस्था: दरअसल जिला मुख्यालय सासाराम में आयोजित परीक्षा केंद्र के अंदर बैग ले जाना वर्जित कर दिया गया है. ऐसे में कई परीक्षार्थियों के सामने समस्या देखी गई. वहीं परीक्षा केंद्र के आसपास स्थित दुकानदार 20 रुपया प्रति बैग के हिसाब से वसूली कर रहे हैं और अभ्यर्थियों का बैग जमा कर रहे हैं.

"यूपी के हरदोई से आया हूं कई सेंटर पर परीक्षा दे चुका हूं. हर जगह बैग रखने की व्यवस्था होती है लेकिन यहां सासाराम में हम सभी को परेशानी हो रही है. अब सबसे बड़ी समस्या यह है कि मैं अकेला हूं और बैग बाहर रखने की बात कही जा रही है कैसे क्या होगा."- देव शरण, यूपी से आए अभ्यर्थी

'बैग रखने के एवज में हो रही वसूली': परीक्षार्थियों ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में दूर दराज से आए अभ्यर्थियों के लिए बैग, मोबाइल और अन्य सामान रखने की व्यवस्था होती है, लेकिन सासाराम के कई परीक्षा केद्रों पर इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में अंतिम समय में परीक्षा केंद्र पहुंचे परीक्षार्थी अपने सामान और बैग को लेकर काफी चिंतित नजर आए.

"बीपीएससी की परीक्षा देने कैमूर से सासाराम आया हूं लेकिन यहां बैग रखने की व्यवस्था नहीं है. 20 से 30 रुपए की वसूली की जा रही है. समस्या हो गई है."-सद्दाम हुसैन, कैमूर से आए अभ्यर्थी

गौरतलब है कि जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच आज बीपीएससी की परीक्षा ली जा रही है. इसके लिए 17 केंद्र बनाए गए हैं. वहीं परीक्षा को कदाचार मुक्त, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन भी सख्त है. बता दें कि 17 सेंटर्स में से सासाराम में 9 डेहरी व बिक्रमगंज में चार-चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं कुल 9320 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं तथा यह परीक्षा दो पालियों में हो रही है. वहीं परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है.

"बैग रखने के नाम पर 20 से 30 रुपए की वसूली की जा रही है. अभ्यर्थियों के लिए या बड़ी समस्या है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है."- विश्वास सिंह, भोजपुर से आए अभ्यर्थी

ये भी पढ़ें:TRE 3.0 के लिए BPSC ने जारी की परीक्षा केंद्रों की सूची, 26 जिले के 415 केंद्रों पर होगी परीक्षा, ऐसे करें चेक

ABOUT THE AUTHOR

...view details