मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अलिराजपुर दुष्कर्म मामले में जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया की बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुई FIR, ये थी वजह - alirajpur fir against jeetu patwari

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 7:36 PM IST

अलीराजपुर के जबोट में हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक विक्रांत भूरिया की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. दोनों नेताओं पर पीड़ित परिवार की पहचान उजागर करने का मामला दर्ज हुआ है. ये एफआईआर एक महिला की शिकायत पर की गई है.

ALIRAJPUR FIR AGAINST JEETU PATWARI
अलिराजपुर दुष्कर्म मामले में जीतू पटवारी की बढ़ी मुश्किलें

अलीराजपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस को झटका लगने का सिलसिला लगातार जारी है. इंदौर के बाद अलीराजपुर के मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि अलीराजपुर जिले के जबोट के खट्टाली क्षेत्र से बीते दिनों हुए नाबालिग बालिका के दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इसी मामले में पीड़ित परिवार की पहचान उजागर करने को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पीड़िता के परिवार की पहचान उजागर

दरअसल, सामूहिक दुष्कर्म मामले की जानकारी होने के बाद 28 अप्रैल को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया अपने समर्थकों के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हाल जाना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया था. इसी मुलाकात की फोटो जीतू पटवारी और झाबुआ विधायक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया जिसके चलते पीड़ित परिवार की पहचान उजागर हो गई.

महिला की शिकायत पर केस दर्ज

एक महिला ने जोबट पुलिस थाने में आवेदन देकर दोनों नेताओं की शिकायत की थी. प्राप्त शिकायत के आधार पर जोबट पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और झाबुआ विधायक के खिलाफ धारा 228ए, भादिव, 23 पॉक्सो एक्ट और 74 जेजे एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है.

यहां पढ़ें...

अलीराजपुर जिले में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

सिंगरौली में कलयुगी पिता बना हैवान, नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार

पीड़ित परिवार से मिलने के बाद जीतू पटवारी ने कहा

"जोबट क्षेत्र की सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता के परिवार के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी खड़ी है. हम सभी इस पीड़ित परिवार के न्याय के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. जब हम लोग पीड़ित परिवार से मिलने गए तो वहां की महिलाओं ने बताया कि यहां अक्सर ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं. प्रशासन कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ती करता है." जीतू पटवारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि "भाजपा की सरकार में आदिवासी महिलाओं और बहनों के साथ ऐसी घटनाएं आम बात हो गई हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details