उत्तराखंड

uttarakhand

पंतनगर टू अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू करने की मांग, अजय भट्ट ने केंद्रीय मंंत्री सिंधिया को लिखा पत्र

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 5, 2024, 10:45 PM IST

Demand to start flight from Pantnagar to Ayodhya अजय भट्ट ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर पंतनगर से अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू करने की मांग की. अजय भट्ट ने कहा कि कुमाऊं से अयोध्या जाने के लिए श्रद्धालुओं को बरेली जाना पड़ता है. इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रुद्रपुरः पंतनगर से अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू करने की मांग को लेकर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि कुमाऊं से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को बरेली जाना पड़ता है. जिस कारण दुरस्त क्षेत्र से आए लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से भगवान राम के दर्शन के लिए देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. कई राज्यों ने श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या तक कनेक्टिविटी की व्यवस्था की जा रही है. केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी अपनी संसदीय सीट नैनीताल-उधमसिंह नगर स्थित पंतनगर एयरपोर्ट से अयोध्या तक फ्लाइट शुरू करने की मांग को लेकर केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है.

उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि प्रत्येक दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. फ्लाइट न होने के कारण बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. काठगोदाम कुमाऊं का प्रवेश द्वार है, यहां पर दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों से लोग यात्रा के लिए आते हैं. दूरस्थ क्षेत्र से लोगों को अयोध्या जाने के लिए बरेली (यूपी) जाना पड़ता है. अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद यहां से लगातार लोगों का अयोध्या आना-जाना बढ़ गया है.

उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि कुमाऊं मंडल में नानकसागर, बौर जलाशय, जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क, नैनीताल, रामगढ़, भीमताल, कैंचीधाम, काकड़ीघाट, कौसानी, रानीखेत, विनसर, सूर्य मंदिर कटारमल, देवीधुरा, मानिला, दूनागिरी, महावतार बाबाजी की गुफा, पूर्णागिरी, चितई गोलू देवता मंदिर, कसार देवी (अल्मोड़ा) योगदा, सत्संग, सोसायटी का कार्यालय (द्वाराहाट), चौकड़ी, मुनस्यारी, विर्थीफाल, पतालभुवनेश्वर (जमीन के अंदर गहराई में गुफा), कैलाश मानसरोवर, बागेश्वर, हॉटकालिका, पिंडारी ग्लेशियर जैसे रमणीय पर्यटक स्थल देश एवं दुनिया में पर्यटकों एवं धार्मिक पर्यटकों के लिए आकर्षण के क्षेत्र हैं. उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि पंतनगर से अयोध्या तक नई फ्लाइट चलाया जाना बेहद आवश्यक है.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून से अयोध्या के लिए फ्लाइट और वंदे भारत ट्रेन होगी शुरू! CM धामी ने केंद्र सरकार को भेजा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details