राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पशु की रस्सी में उलझकर गिरा बाइक सवार, 2 महिला और मासूम समेत 4 घायल

धौलपुर के बसेड़ी रोड पर स्थित पार्वती नदी पर बने पुल के पास रस्सी से एक भैंस का बछड़ा बंधा हुआ था. रात के अंधेरे में रस्सी में उलझकर बाइक सवार गिर गया. बाइक के गिरने की वजह से उस पर सवार चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

Accident In Dholpur
बाइक उलझने से चार लोग घायल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 19, 2024, 12:04 PM IST

बाइक उलझने से चार लोग घायल

धौलपुर. जिले की बाड़ी बसेड़ी रोड पर स्थित पार्वती नदी पर बने पुल के पास रस्सी से बंधे एक पशु से सोमवार देर रात को अचानक एक बाइक टकरा गई. इस दुर्घटना में 7 वर्षीय बालिका व दो महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से गंभीर घायल 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.

जानकारी के अनुसार बाड़ी-बसेड़ी रोड पर पार्वती पुल के पास सड़क किनारे किसी पशुपालक ने अपनी भैंस के बछड़े को रस्सी से बांध दिया था. रात्रि के समय उस रास्ते से बाइक सवार गुजर रहा था. इस बीच उसे पशु तो दिखाई दिया, लेकिन उससे बंधी रस्सी नहीं दिखी. ऐसे में बाइक सवार रस्सी की चपेट में आ गया और बाइक स्लिप कर गया.

इसे भी पढ़ें :अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई बाइक, नदी में गिरने से पुत्र की मौत, पिता घायल

घटना में घायल बुजुर्ग रामश्री पत्नी सामंता निवासी धन्नूपुरा के पुत्र रामअवतार ने बताया कि उसकी मां रामश्री कुछ दिन पहले बसेड़ी के सीताराम का पुरा, कुनकुटा-बोरेली अपनी बेटी के घर मिलने गई थी. सोमवार को रामश्री अपनी बेटी 50 वर्षीय राजवती, दामाद 55 वर्षीय केशव पुत्र लेखाराम और 7 वर्षीय नातनी नन्दनी के साथ बाइक से अपने गांव धन्नूपुरा वापस लौट रही थी. बाइक को दामाद केशव चला रहा था. इस दौरान पार्वती पुल पर सड़क किनारे बंधे पाडे की रस्सी से बाइक उलझ गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उक्त दुर्घटना में चारों लोग घायल हो गए, जिनमें रामश्री की हालत गंभीर होने पर उसे धौलपुर रेफर किया गया है. बाकी घायलों का उपचार बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details