झारखंड

jharkhand

साहिबगंज में गंगा नदी में हादसाः मालवाहक जहाज ने दो नाव को मारी टक्कर, किसानों ने पानी में कूदकर बचाई जान - Boat accident in sahibganj

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 1, 2024, 10:52 PM IST

Accident in Ganga river in Sahibganj. साहिबगंज में गंगा नदी में हादसा हुआ है. यहां एक मालवाहक जहाज ने दो नाव को टक्कर मार दी. जिससे दोनों नाव क्षतिग्रस्त हो गये, गनीमत रही कि नाव में सवार सभी किसानों ने पानी में कूदकर अपनी जान बचाई.

Accident due to cargo ship hitting two boats in river Ganga in Sahibganj
साहिबगंज में गंगा नदी में मालवाहक जहाज द्वारा दो नाव को टक्कर मारने से हादसा

साहिबगंज में गंगा नदी में हादसा

साहिबगंज: शहर के ओझा टोली घाट पर सोमवार की शाम को बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई. गंगा नदी में एक मालवाहक जहाज ने दो नाव को टक्कर मार दी. जिसमें एक नाव के दो टुकड़े हो गये और वो गंगा में समा गये. उस नाव पर बोरे में लदा तरबूज भी पानी में डूब गया. वहीं इस टक्कर से दूसरी नाव भी क्षतिग्रस्त हो गयी. नाव पर सवार करीब दस से अधिक किसानों ने पानी में कूद अपनी जान बचाई. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

इस हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट चुकी है. नगर थाना प्रभारी घटनास्थल पर क्षति का आकलन करने में जुटे हैं. वहीं खबर मिलते ही ग्रामीण गंगा नदी के पास जमा होने लगे. नदी से तैरकर बाहर निकले किसानों की स्थानीय लोगों ने मदद की और उन्हें पानी से बाहर निकाला. नाव में सवार किसानों का कहना है कि कारोबारी को बेचने के लिए तरबूज लेकर वो नाव से जा रहे थे. अचानक मालवाहक जहाज की टक्कर से उनकी नाव क्षतिग्रस्त हो गयी.

किसानों ने बताया कि इस टक्कर के बाद वो लोग पानी में कूदकर अपनी जान बचाई. उन्होंने कहा कि अगर थोड़ी सी चूक होती तो शायद उनकी जान भी जा सकती थी. किसानों का कहना है कि नाव के क्षतिग्रस्त होने से उनके तरबूज पानी में डूब गये हालांकि कुछ बोरियों को किसानों द्वारा पानी से निकाला गया है. इसमें उन्हें करीब तीन लाख से अधिक का नुकसान हुआ है.

जिस मालवाहक जहाज से नाव की टक्कर हुई थी वो किसका है ये मालूम नहीं चल पाया है. किसानों ने कहा कि जहाज को रुकने के लिए बोला गया लेकिन वो रुका नहीं, जिससे नाव के साथ जहाज की टक्कर हो गयी. किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. वहीं जिला अपर समाहर्ता राज महेश्वरम ने बताया कि ये मामला उनके संज्ञान में आया है, नगर थाना को मौके पर भेजा गया है, इस हादसे जनहानि नहीं हुई है. फिलहाल नुकसान का आकलन कराया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं- बराकर नदी नाव हादसे के दो साल बाद भी नहीं शुरू हुआ बरबेंदिया पुल का निर्माण कार्य, 14 लोगों की हुई थी हादसे में मौत

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज में गंगा का पानी खेतों में घुसा, सब्जी की खेती बर्बाद, किसानों ने मुआवजे की लगाई गुहार

इसे भी पढे़ं- Video: गंगा कटाव की जद में आया चानन गांव, घर के करीब पहुंचा कटाव, डर के साए में लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details