दिल्ली

delhi

दिल्ली में चुनाव से पहले AAP को फिर लगा झटका, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा का थामा दामन - lok sabha election 2024

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 5, 2024, 5:50 PM IST

आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों के साथ सैकड़ों की संख्या में नेता और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. दिल्ली में कांग्रेस से हाथ मिलाने से नाराज AAP कार्यक्रताओं ने भाजपा ज्वाइनिंग की है.

a
etv bharat (etv bharat)

भाजपा सांसद मनोज तिवारी (etv bharat)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच दिल्ली में नेताओं का दल बदल जारी है. आज आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद मनोज तिवारी की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया. AAP कार्यकर्ताओं की बात ने कांग्रेस से हाथ मिलाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए भाजपा का दामन दामन थामा है.

इस दौरान भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि आज हमारी पार्टी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज्वाइनिंग की है. वह इस बात से नाराज है कि जिस कांग्रेस को आम आदमी पार्टी हमेशा गाली देती थी. भ्रष्टाचारी कहा करती थी और आज उनसे हाथ मिला लिया है. आज आम आदमी पार्टी के अंदर पुराने कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं होती. पुराने कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज किया जा रहा है. उनकी बातें नहीं सुनी जा रही है. आज इन लोगों की इसी बात से नाराज है. इस वजह से पार्टी में आए हैं. भारतीय जनता पार्टी में इन लोगों का हम स्वागत करते हैं और 400 बार का जो नारा है उसकी मजबूती देने में यह भी योगदान निभाएंगे.

ये भी पढ़ें :देवेंद्र यादव ने संभाली दिल्ली कांग्रेस की जिम्मेदारी, कहा- कठ‍िन दौर है, एकजुट होने की जरूरत

मनोज तिवारी ने कन्हैया कुमार के नामांकन को लेकर कहा है कि देश की जनता जाती है कि कन्हैया कुमार किन लोगों के आदर्श है. वह देश तोड़ने की बात करते हैं. जब कल कन्हैया कुमार नामांकन दाखिल करेंगे तो वह अपने बारे में भी जानकारी देंगे कि कितने उनके ऊपर केस चल रहे हैं. कन्हैया कुमार के बारे में मुझे कुछ नहीं बोलना है. वह सिर्फ देश को तोड़ने की बात करते हैं. इस बार पूर्वी दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है कि भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी.

ये भी पढ़ें :पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से BSP ने बदला प्रत्याशी, AAP छोड़कर आए वकार चौधरी को दिया टिकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details