दिल्ली

delhi

AAP प्रत्याशी सहीराम पहलवान का वादा-जीते तो बदरपुर से हटायेंगे ओ-जोन !

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 11, 2024, 2:27 PM IST

Loksabha Elections 2024: दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सहीराम पहलवान की ओर से लगातार जनसंपर्क चलाया जा रहा है. सहीराम पहलवान ने दावा किया है कि इस बार हम चुनाव जीतेंगे हमें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है.

AAP प्रत्याशी सहीराम पहलवान
AAP प्रत्याशी सहीराम पहलवान

जनसंपर्क के दौरान AAP प्रत्याशी सहीराम पहलवान

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं, और राजधानी दिल्ली के गलियारों में वादों और दावों के शोर सुनाई देने लगे हैं. दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सहीराम पहलवान की ओर से लगातार जनसंपर्क चलाया जा रहा है. सहीराम पहलवान ने दावा किया है कि इस बार हम चुनाव जीतेंगे हमें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है.

अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान सहीराम पहलवान बदरपुर कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे, यहां उन्होंने बताया कि इंडिया गठबंधन के सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. यहां मौजूद जनता से उन्होंने वादा किया बदरपुर विधानसभा क्षेत्र की गंभीर समस्या 'ओ-जोन' को दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 'हमारे सांसद बनने के बाद बदरपुर क्षेत्र से ओजोन को हटा दिया जाएगा.

सहीराम पहलवान ने ये भी कहा कि लोगों में मोदी सरकार के खिलाफ नाराजगी है और जनता हमारे पक्ष में मतदान करने वाली है. इस बार परिवर्तन होगा. साथ ही उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ' रामवीर सिंह बीते कई साल से हर चुनाव में ये कसम खाते हैं कि मेरा ये अंतिम चुनाव है. लेकिन पता नहीं उनका अंतिम चुनाव कब होगा'. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में ओ-जोन की गंभीर समस्या है. जिसको मौजूद बीजेपी प्रत्याशी जो बदरपुर से विधायक हैं उन्होंने ना हटाया और ना ही इस मुद्दे को उठाया गया. लेकिन हमारे सांसद बनने के बाद बदरपुर क्षेत्र से ओजोन को हटाया जाएगा.

वहीं, इस मौके पर पूर्व विधायक राम सिंह नेताजी ने बताया कि बदरपुर से विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी झूठ बोलते हैं. उनको बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाया है उनके खिलाफ मजबूती से सहीराम पहलवान चुनाव लड़ रहे हैं. 'हम लोगों को रामवीर के झूठ को हराना है. क्योंकि रामवीर मेरे साथ कई बार विधायक का चुनाव लड़े हैं मैं उनको जानता हूं वह झूठ बहुत बोलते हैं'. इस बार हम लोग उनको हराएंगे और इसमें इंडिया गठबंधन के दल सफल होंगे.

ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा को पहले फुटओवर ब्रिज की सौगात, पैदल चलने वालों को होगी सहूलियत

बता दें कि दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी और AAP दोनों दलों के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. जहां आम आदमी पार्टी ने अपने विधायक सहीराम पहलवान को मौका दिया है. वहीं बीजेपी ने भी अपने विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी को मौका दिया है.

ये भी पढ़ें-देशभर के युवा कलाकारों ने पेंटिंग वर्कशॉप में की शिरकत, दिखाई विकसित भारत की झलक

ABOUT THE AUTHOR

...view details