दिल्ली

delhi

थॉमस कप में भारतीय पुरुष टीम ने इंग्लैंड को 5-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह - Thomas Cup 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 29, 2024, 11:51 AM IST

Updated : Apr 29, 2024, 12:22 PM IST

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने सोमवार को चीन के चेंगदू में थॉमस कप में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. ग्रुप सी के अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 5-0 से हराया, जबकि शुरुआती ग्रुप मुकाबले में उसने थाईलैंड को 4-1 से हराया था. इसके साथ ही भारत क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया. पढें पूरी खबर...

थोमस कप
थोमस कप

नई दिल्ली :चीन में चल रहे थोमस कप में गत विश्व पुरुष टीम चैंपियन भारत ने ग्रुप सी मुकाबले में सोमवार को इंग्लैंड को हराकर थॉमस कप 2024 क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली. इसके साथ ही एचएस प्रणय जीत की राह पर लौट आए और उन्होंने अपने विपक्षी खिलाड़ी हैरी हुआंग को सीधे मुकाबले में हराकर भारत को बढ़त दिला दी.

दूसरे मैच में, दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी को एक बार फिर कड़ी मेहनत करनी पड़ी, जो बेन लेन और सीन वेंडी के खिलाफ इस मुकाबले का सबसे कठिन दौर था. लेकिन साची की जोड़ी ने तीन मैचों में जीत हासिल कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया. फिर, लक्ष्य सेन की अनुपस्थिति में, श्रीकांत ने सीधे गेम में भारत के लिए बराबरी सुनिश्चित करने के लिए शानदार प्रदर्शन किया. अर्जुन-ध्रुव कपिला ने दूसरा युगल मुकाबला जीतकर स्कोर 4-0 कर दिया.

उधर इंडोनेशिया ने थाईलैंड को भी हरा दिया, भारत और इंडोनेशिया ग्रुप सी से नॉकआउट में क्वालीफाई कर गए. बुधवार को होने वाले उनके मैच से ग्रुप टॉपर्स का फैसला होगा.

भारत बनाम इंग्लैंड, थॉमस कप मैच लाइनअप

एमएस1: एचएस प्रणय 21-15, 21-15 हैरी हुआंग

एमडी1: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी - चिराग शेट्टी 21-17 19-21 21-15 बेन लेन - सीन वेंडी

MS2: किदांबी श्रीकांत 21-16 21-11 नदीम दलवी

एमडी2: एमआर अर्जुन - ध्रुव कपिला 21-17 21-19 रोरी ईस्टन - एलेक्स ग्रीन

MS3: किरण जॉर्ज बनाम चोलन कायन

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार है अमेरिका का नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम, जानिए खासियतें
Last Updated : Apr 29, 2024, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details