दिल्ली

delhi

सूर्यकुमार यादव को मिला आईसीसी मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 24, 2024, 1:36 PM IST

Updated : Jan 24, 2024, 2:03 PM IST

आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव को मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा है. उन्होंने सिकंदर रजा और मार्क चैपमैन जैसे टी20 के बेहतरीन खिलाड़ी को मात देते हुए ये अवॉर्ड अपने नाम किया है.

Suryakumar Yadav
सूर्यकुमार यादव

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आईसीसी मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 के अवॉर्ड से नवाजा गया है. इसके साथ ही सूर्या ने लगातार दूसरे साल आईसीसी टी20 मेंस क्रिकेट ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है. उन्होंने साल 2023 में लगभग 50 के औसत और 160 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है. सूर्यकुमार यादव ने सिकंदर रजा, अल्पेश रमजानी और मार्क चैपमैन को पीछे छोड़ते हुए ये पुरस्कार अपने नाम किया है.

सूर्या का टी20 में धमाकेदार प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव ने साल 2023 में 18 टी20 मैचों की 17 पारियों में 45.90 की औसत और 168.89 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 733 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक भी निकले हैं. उनका इस साल बेस्ट स्टोर 112 रन नाबाद रहा है. इसके अलावा सूर्या ने साल 2022 में 31 मैचों की 31 पारियों में 46.56 की औसत और 187.43 की स्ट्राइक रेट के साथ 2 शतक और 9 अर्धशतकों की मदद से 1164 रन बनाए थे.

आईसीसी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर सूर्या के इस अवॉर्ड को जीतने की जानकारी दी है. इसके साथ ही साथ ही बीसीसीआई ने भी सूर्या की इस खास उपलब्धिया पर पोस्ट करते हुए खुशी जताई है. बता दें कि स्काई ने साल 2022 में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था और ये अवॉर्ड अपने नाम किया था. अब एक बार फिर सूर्या ने साल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ये अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सूर्या टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के मध्य क्रम की रीढ़ बने हुए हैं.

सूर्यकुमार यादव ने जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंदों में 112 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी में उन्होने 9 छक्के और 7 चौके लगाए थे. इसके अलावा उन्होंने दिसंबर में साउथ अफ्रीका में खेली गई टी20 सीरीज के अंतिम और तीसरे मैच में शतक लगाया था. उन्होंने इस मैच में 56 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों के साथ 100 रन बनाए थे.

ये खबर भी पढ़ें :विराट की जगह पर इस बल्लेबाज की हुई टीम इंडिया में एंट्री, हैदराबाद टेस्ट में कर सकता है डेब्यू
Last Updated : Jan 24, 2024, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details