बिहार

bihar

पटना पाइरेट्स ने गुजरात जायंट्स को 12 अंकों से दी मात, प्रो कबड्डी लीग में चौथे स्थान पर बनाई जगह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 8:12 AM IST

Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स ने गुजरात जायंट्स को 12 अंकों से मात दे दी है. इस सीजन में पटना पाइरेट्स की यह 8वीं जीत रही. इसी के साथ पटना की टीम ने चौथे स्थान पर जगह बना ली है, वहीं गुजरात छठे स्थान पर पहुंच गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

पटना पाइरेट्स ने गुजरात जायंट्स को हराया
पटना पाइरेट्स ने गुजरात जायंट्स को हराया

पटना:तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन में होम ग्राउंड पर अपना दबदबा बनाए रखा है. मेजबान टीम ने सोमवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए सीजन के 96वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 32-20 से हरा दिया. पटना ने इस सीजन में दूसरी बार गुजरात को हराया है. पटना के लिए लोकल बॉय संदीप कुमार ने सात प्वाइंट लिए, जबकि अंकित ने छह अंक लिए हैं. गुजरात के लिए प्रतीक दहिया ने छह अंक जुटाए, जबकि कप्तान फजल अत्राचली एक भी प्वॉइंट नहीं ले पाए.

पटना पाइरेट्स और गुजरात जायंट्स

चौथे नंबर पर बनाई जगह: पटना पाइरेट्स 17 मैचों में आठवीं जीत के बाद अब 50 अंक लेकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. टीम ने अपने होम ग्राउंड में पिछले तीन मैचों में दो जीती और एक टाई खेला है. गुजरात जायंट्स को 16 मैचों में सातवीं हार झेलनी पड़ी है. पटना पाइरेट्स टीम के कोच सचिन तंवर ने मैच के पहले ही रेड में 'सुल्तान' फजल अत्राचली को बाहर करके पटना पाइरेट्स को अच्छी शुरुआत दिलाई. अगली रेड में भी अंक लिया लेकिन फिर भी पहले पांच मिनट के खेल में दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर थी.

गुजरात जायंट्स को मात

पटना ने बनाई दोगुनी बढ़त: वहीं कुछ मिनटों में ही पटना ने लगातार अंक लेकर 6-3 के साथ अपनी बढ़त को दोगुनी कर दी. बिहार के लाल संदीप कुमार के लगातार प्वॉइंट के दम पर पटना पाइरेट्स की टीम ने पहले 10 मिनट के खेल में खुद को दो प्वॉइंट से आगे रखा. पहले 10 मिनट के खेल में फजल अत्राचली करीब पांच मिनट तक कोर्ट के बाहर थे और इसलिए गुजरात मुकाबले में पिछड़ रही थी.

पहले हाफ में गुजरात ने बनाई बढ़त: गुजरात भी पटना को ज्यादा लीड लेने नहीं दे पा रही थी और परतीक दहिया के सहारे वो मुकाबले में बनी हुई थी. इसी बीच कप्तान फजल रिवाइव होकर मैट पर वापस आ गए. मैच के 15 वें मिनट में नितिन ने डुबकी लगाकर सुपर रेड लगा दी और गुजरात ने 9-9 से बराबरी हासिल कर ली. इसके साथ ही गुजरात जायंट्स ने पहले हाफ की समाप्ति तक 12-10 के साथ दो प्वॉइंट की लीड बना ली.

पटना पाइरेट्स ने गुजरात जायंट्स को हराया

सुपर टैकल पटना का जलवा:ब्रेक से वापस आने के बाद पटना पर ऑल आउट होने का खतरा मंडराने लगा लेकिन रोहित ने फजल को बाहर भेज दिया. फिर सुपर टैकल करके स्कोर को 14-12 का कर दिया. 25वें मिनट में संदीप कुमार डू ऑर डाई में लपक लिए गए लेकिन पटना ने फिर से सुपर टैकल की बदौलत तीन प्वॉइंट की लीड कायम कर ली. पाइरेट्स ने दो मिनट बाद से फिर से एक और सुपर टैकल के सहारे 30वें मिनट तक स्कोर को 19-15 तक पहुंचा दिया.

नितिन ने लगाया जोर: पटना पायरेट्स एक बार फिर से ऑल आउट की कगार पर थी लेकिन तीन बार की चैंपियन ने फिर से सुपर टैकल से खुद को बचा लिया. वहीं मुकाबले में अपनी बढ़त बनानी शुरू कर दी. 35वें मिनट तक मेजबान टीम के पास सात प्वाइंट की लीड हो चुकी थी और उसका स्कोर 24-17 का हो चुका था. इसी बीच, अंकित ने अपना हाई-5 पूरा कर लिया. अंतिम पांच मिनटों के दौरान गुजरात ऑल आउट की कगार पर थी, लेकिन नितिन ने 37वें मिनट में सुपर रेड लगाकर गुजरात को मुकाबले में बनाए रखा.

गुजरात जायंट्स को मात

जारी रहा पटना की जीत का सिलसिला: 38वें मिनट तक गुजरात के सिर्फ दो ही खिलाड़ी मैट पर बचे थे और अंतिम मिनट में केवल रोहित गुलिया रह गए थे, जो टैकल कर लिए गए. इसके साथ ही गुजरात जायंट्स ऑल आउट हो गई और पटना पाइरेट्स ने 30-19 का स्कोर कर दिया. तीन बार की चैंपियन ने अंतिम सेकेंडों में अंक लेते हुए 32-12 के स्कोर के साथ जीत अपने नाम कर ली और होम लेग में अपना अजेय क्रम जारी रखा.

पढ़ें-प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन के बीच मुकाबला, 32-32 प्वाइंट के साथ मैच टाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details