दिल्ली

delhi

IPL से पहले भारत वापस लौटे किंग कोहली, आरसीबी के कैंप में जल्द होंगे शामिल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 17, 2024, 11:11 AM IST

Updated : Mar 17, 2024, 4:04 PM IST

आईपीएल 2024 की उल्टी गिनती जारी है. लगभग सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के कैंप में जुड़ चुके हैं. आरसीबी का भी कैंप शुरू हो चुका है विराट कोहली भारत वापस लौट आए हैं जल्द ही वह बैंगलोर के कैंप में शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर....

विराट कोहली
विराट कोहली

नई दिल्ली :भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पितृत्व अवकाश के बाद लंदन से भारत वापस लौट आए हैं. इसके बाद विराट कोहली आरसीबी के कैंप से जुड जाएंगे. फैंस को काफी दिन से विराट कोहली के भारत लौटने और टीम के साथ जुड़ते देखने का काफी दिनों से इंतजार था. किंग कोहली हाल ही में पिता बने हैं, उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया था, तब से विराट कोहली लंदन में ही थे.

कोहली ने भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की सीरीज से पहले अपना नाम व्यक्तिगत कारणों से वापस से लिया था. फैंस को उम्मीद थी कि वह आखिरी के तीन मैचों मे टेस्ट खेलते नजर आएंगे लेकिन वह आखिरी तीन मैच भी नहीं खेले थे. तब से अब तक कोहली लंदन में ही थे अब वह वापस लौटे हैं उनको मुंबई एयरपोर्ट पर स्पोट किया गया.

बता दें कि विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल की शुरुआत से एक ही फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हैं. आईपीएल की शुरुआत 2008 से हुई थी 2023 तक आईपीएल के 16 सीजन हो चुके हैं सभी सीजन में किंग कोहली बैंगलोर के लिए ही खेले हैं हाल ही में बैंगलोर ने उनके 16 साल पूरे होने पर पोस्टर भी रिलीज किया था. अब कोहली 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के पहले मैच में खेलते नजर आएंगे. पहला मुकाबला चेन्नई सुपकिंग्स बनाम आरसीबी के बीच खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : दिल्ली और बैंगलोर के बीच खिताबी जंग आज, पिछली बार भी फाइनल में हारी थी दिल्ली
Last Updated : Mar 17, 2024, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details