ETV Bharat / sports

दिल्ली और बैंगलोर के बीच खिताबी जंग आज, पिछली बार फाइनल में हारी थी दिल्ली

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 17, 2024, 10:22 AM IST

Updated : Mar 17, 2024, 11:11 AM IST

Womens premier League 2024 के फाइनल की घड़ी आ गई है. फैंस को इस लम्हें का बेसब्री से इंतजार है जब उनकी टीम ट्रॉफी को जीतकर अपने हाथ में उठाएगी. दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला आज शाम 7.30 पर खेला जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.....

दिल्ली और बैंगलोर`
दिल्ली और बैंगलोर

नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा. पिछले महीने शुरू हुए इस लीग का समापन आज एक नई टीम के चैंपियन बनने के साथ हो जाएगा. जो भी जीतेगी पहली बार चैंपियन बनेगी. पिछली बार मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हराकर पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया था. दिल्ली लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची हैं उसकी कोशिश होगी कि वह इस बार ट्रॉफी अपने साथ लेकर जाए.

दूसरी और बैंगलोर पहली बार फाइनल में पहुंची है मंधाना की कप्तानी वाली बैंगलोर से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. क्योंकि टीम स्टार खिलाड़ियों से भरी पड़ी है. मंधाना, एलिसा पैरी, श्रेयंका पाटिल और सोफी डिवाइन जैसी खिलाड़ी हैं. दिल्ली में जहां जेमिमा रोड्रिग्स, मैग लेनिंग, शेफाली वर्मा, एलिसा कैप्सी, अनाबेल सुदरलैंड स्टार खिलाड़ी है.

एलिसा पैरी ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने 66 रन की शानदार पारी खेली थी जिसके दम पर बैंगलोर अपने छोटे लक्ष्य का बचाव करने में सफल हुई थी. पैरी ने इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा 312 रन बनाए हैं और वह बैंगलोर की हरफनमौला भरोसेमंद खिलाड़ी हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की ताकत उनकी बल्लेबाजी में है, जिसमें कप्तान लैनिंग और शैफाली वर्मा की विस्फोटक सलामी जोड़ी नेतृत्व कर रही है. लैनिंग ने इस साल 308 रन बनाये हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. शैफाली भी धमाकेदार फॉर्म में हैं. उन्होंने लगातार दो अर्धशतकों के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की, और गुजरात जायंट्स के खिलाफ अपने आखिरी गेम में 37 गेंदों में 71 रन बनाए.

एलिस कैप्सी और जेमिमा रोड्रिग्स ने तय किया कि सलामी बल्लेबाजों द्वारा प्रदान की गई रन गति न खोए. राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे और तितास साधु जैसे अन्य खिलाड़ी भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंद से भरोसेमंद रहे हैं.

दोनों टीमों का स्क्वाड -

टीमें - दिल्ली कैपिटल्स - मेग लानिंग (कप्तान) , लौरा हैरिस, तान्या भाटिया, जेमिमा रौड्रग्स, शेफाली वर्मा, एलिसे कैप्सी, मरियाने काप, शिखा पांडे, अनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, मिन्नु मनी, पूनम यादव, अरूंधति रेड्डी, टिटास साधु, राधा यादव, अश्विनी कुमारी, अपर्णा मंडल, वी स्नेहा दीप्ति

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर - स्मृति मंधाना (कप्तान), रिचा घोष , दिशा कासात, एस मेघना, इंद्राणी रॉय, सतीश शुभा, हीदर नाइट, सिमरन बहादुर, एन डि क्लेर्क, सोफी डेवाइन, श्रेयांका पाटिल, एलिसे पैरी, आशा शोभना, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, सोफी मोलिनू, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका सिंह, जॉर्जिया वेयरहैम

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव के कारण क्या यूएई में खेला जाएगा आईपीएल ? अरुण धूमल ने किया कंफर्म
Last Updated :Mar 17, 2024, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.