दिल्ली

delhi

बुमराह ने बॉल ऑफ द सेंचुरी बताई जाने वाली यॉर्कर के बारे में की बात, फैंस ने ऐसे लुटाया प्यार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 4, 2024, 10:14 AM IST

Updated : Feb 4, 2024, 12:01 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने एक बेहतरीन यॉर्कर गेंद डालकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

जसप्रीत बुमराह
Jasprit Bumrah

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज और टेस्ट फॉर्मेट के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन कर तहलका मचा दिया है. बुमराह ने इस मैच में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 15.5 ओवर के अंदर 2.28 की इकनोमी के साथ 45 रन देते हुए 6 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने इस दौरान एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम किया है. वो टीम इंडिया के लिए 150 टेस्ट विकेट भी हासिल कर चुके हैं.

बुमराह की यॉर्कर के दीवाने हुए फैंस
इस मैच में बुमराह ने इंग्लैंड की पारी के 28वें ओवर की पांचवी गेंद यॉर्कर डाली और इस गेंद पर उन्होंने पिछले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले ओली पोप को 23 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. उनकी इस यॉर्कर को काफी पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. ये यॉर्कर बॉल ऑफ द सेंचूरी भी बताई जा रही है. तो इसे कुछ लोग ड्रीम यॉर्कर का नाम भी दे रहे हैं. इस गेंद से बुमराह ने पोप के दोनों स्टंप को हवा में उड़ाते हुए गिल्लियां बिखर दी थीं.

बुमराह की गेंद पर स्टोक्स का रिएक्शन
इस शानदार प्रदर्शन के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा कि,'ये फॉर्मेट मेरे लिए काफी मायने रखता है और मैं इस फॉर्मेट को लंबे समय तक खेलना चाहता हूं. आप टीम के लिए योगदान देते हो तो इससे बेहतर कुछ नहीं होता. मैं ऐसे ही प्रदर्शन करते रहना चाहता हूं, मेरे लिए नंबर मैटर नहीं करते हैं टीम की जीत मैटर करती है. उन्होंने बेन स्टोक्स की विकेट के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं आउट स्विंग करना चाह रहा था मैंने वहीं प्लान किया था लेकिन गेंद पड़ कर सीधी हो गई. इस गेंद पर आउट होकर स्टोक्स का रिएक्शन भी देखने लायक था'.

यॉर्कर पर पोप हुए धराशायी
बुमहार ने आगे कहा कि,'इंग्लैंड के खिलाफ ही मैंने अपना 100 विकेट हासिल किया था वो विकेट भी ओली पोप का था. उस समय भी ओवल में गेंद रिवर्स हुई थी ओर पोप आउट हुए थे. मैं लेंथ बॉल करने वाला था लेकिन फिर मैंने अपना प्लान बदल लिया और यॉर्कर डाली. गेंद काफी स्विंग हुई और विकेट मिलने से मैं काफी खुश था. मैं इस विकेट को अपने बेटे को समर्पित करना चाहूंगा. वो पहली बार मैरे साथ इस टूर पर सफर कर रहा है'.

ये खबर भी पढ़ें:भारत के लिए रजत पाटीदार ने किया अपना टेस्ट डेब्यू, अब इंग्लैंड के खिलाफ मचाएंगे धमाल
Last Updated : Feb 4, 2024, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details