दिल्ली

delhi

डेब्यू मैच में सरफराज को जडेजा ने कराया रन आउट, कप्तान रोहित का रिएक्शन हुआ वायरल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 15, 2024, 6:13 PM IST

सरफराज खान ने अनपे डेब्यू मैच में शानदार खेल दिखाया लेकिन वो रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान कप्तान रोहित काफी ज्यादा गुस्से में दिखाई दिए. सरफराज ने अपने डेब्यू टेस्ट में बेहतरीन अर्धशतक लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा का गुस्सेल रूप देखने को मिला. दरअसल रोहित के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें वो गुस्से में अपनी कैप सिर से उतरकर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान हिटमैन ड्रैसिंग रूप में काफी तेजी से चिल्लाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. ये पूरा नजारा जब का है तब सरफराज खान आउट हुए.

सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में अपना टेस्ट डेब्यू किया. इस मैच में सरफराज खान ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया. सरफराज विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए 66 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी रविंद्र जडेजा 99 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने एक रन लेने के चलते सरफराज को कॉल किया. सरफराज अपनी क्रीज से आए निकल आए. इसी बीच गेंद सीधे मार्क वुड के हाथों में चली गई और उन्होंने विकेट्स पर थ्रो किया लेकिन सरफराज अपनी क्रीज में तब तक वापस नहीं आ पाए और रन आउट होकर पवेलियन लौट गए.

सरफराज खान अपने डेब्यू मैच में शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे थे वो टीम इंडिया के स्कोर को भी तेजी से आगे बढ़ा रहे थे लेकिन जडेजा के कॉल के बाद वो रन आउट हो गए और इसी पर रोहित शर्मा का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने गुस्से में अपना कैप उतकर धरती पर दे मारा. इस दौरान वो गुस्से में चिल्लाते हुए भी नजर आए. रोहित को सरफराज के रन आउट होने का काफी ज्यादा दुख हुआ. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद रोहित शर्मा के 131 और रविंद्र जडेजा के नाबाद 110 रनों के चलते 5 विकेट पर 326 रन बना लिए हैं.

ये खबर भी पढ़ें :शिखर धवन ने वैलेंटाइन डे पर दिया बड़ा ज्ञान, शादीशुदा लोगों के आएगा बहुत काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details