दिल्ली

delhi

आज है चैत्र शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि, बैसाखी व सोलर नव वर्ष, नवरात्रि के पांचवें दिन करें स्कंदमाता की पूजा - 13 April panchang

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 13, 2024, 12:05 AM IST

Updated : Apr 13, 2024, 7:05 AM IST

13 April panchang : आज शनिवार के दिन मेष संक्रांति, सोलर नव वर्ष और स्कंद षष्ठी है. आज नवरात्रि के पांचवां दिन है, इस दिन मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की पूजा की जाती है. आज के दिन चंद्रमा वृषभ राशि व मृगशीर्ष नक्षत्र में रहेगा. नई फसलों की कटाई का प्रतीक बैसाखी आज मनाया जाएगा . baisakhi , vaisakhi , solar new year , chaitra navratri , worship skandmata , 13 april panchang , skandmata , navratri day 5 . 13 april , april 13

13th april panchang rahu kal on saturday chaitra navratri skandmata
13 अप्रैल का पंचांग

हैदराबाद: आज 13 अप्रैल शनिवार के दिन चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है. माता ललिता त्रिपुर सुंदरी इस तिथि की रक्षक हैं. यह तिथि सभी तरह के शुभ काम के लिए अच्छी मानी जाती है. आज मेष संक्रांति और स्कंद षष्ठी है. आज सोलर नव वर्ष भी है. आज पंचमी तिथि दोपहर 12.04 बजे तक है. आज चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन मां दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा की जाएगी. आज ही नई फसल के तैयार होकर कटने की खुशी में बैसाखी का त्योहार मनाया जाएगा

आज का नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा वृषभ राशि और मृगशीर्ष नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र वृषभ राशि में 23:20 के बाद से मिथुन राशि में 6:40 तक रहता है. इसके देवता चंद्रमा है और इसके शासक ग्रह मंगल है. विवाह आदि कार्य करने, दीक्षा ग्रहण, यात्रा, भवन निर्माण के लिए शुभ नक्षत्र है. इस नक्षत्र का स्वभाव कोमल होता है. यह नक्षत्र ललित कलाओं के लिए अच्छा है . कुछ नया आर्ट सीखना, दोस्ती करना, प्रेम अभिव्यक्ति, नए परिधान पहनने के साथ शुभ समारोह, उत्सव, कृषि के सौदे करने के लिए यह नक्षत्र अच्छा होता है.

आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 09:30 से 11:05 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए. 13 april , april 13 , solar new year , chaitra navratri , worship skandmata , 13 april panchang , skandmata , navratri day 5 , baisakhi , vaisakhi

  1. 13 अप्रैल का पंचांग
  2. विक्रम संवत : 2080
  3. मास : चैत्र
  4. पक्ष : शुक्ल पक्ष पंचमी
  5. दिन : शनिवार
  6. तिथि : शुक्ल पक्ष पंचमी
  7. योग : शोभन
  8. नक्षत्र : मृगशीर्ष
  9. करण : बलव
  10. चंद्र राशि : वृषभ
  11. सूर्य राशि : मीन
  12. सूर्योदय : सुबह 06:20 बजे
  13. सूर्यास्त : शाम 06:59 बजे
  14. चंद्रोदय : सुबह 09.11 बजे
  15. चंद्रास्त : देर रात 12.02 बजे (14 अप्रैल)
  16. राहुकाल : 09:30 से 11:05
  17. यमगंड : 14:15 से 15:49

ये भी पढ़ें-

Yearly Prediction : इस साल इन लोगों की बढ़ेगी इनकम और होगा बड़ा प्रमोशन

Last Updated :Apr 13, 2024, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details