हैदराबाद: आज 23 अप्रैल मंगलवार के दिन चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि है. इस तिथि के दिन माता लक्ष्मी,सरस्वती और मां पार्वती की पूजा की जाती है. सभी तरह की शुभ कामनाओं की अभिव्यक्ति के लिए यह दिन अच्छा है. शुभ समारोह और आध्यात्मिक उन्नति के लिए यह दिन शुभ माना जाता है. आज हनुमान जयंती और चैत्र पूर्णिमा व्रत है.
हनुमान जयंती व चैत्र पूर्णिमा : ज्योतिषाचार्यों के अनुसार हनुमान जयंती के दिन पहला मुहूर्त 4:21 से लेकर 5: 03 मिनट तक रहेगा. सुबह 7 AM से 9 AM के बीच पूजा का विशेष मुहूर्त है. वहीं, दूसरा मुहूर्त सुबह 9:3 मिनट से लेकर सुबह 10:41 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा तीसरा मुहूर्त रात 8:15 मिनट से शुरू होगा जो 9:35 मिनट तक रहेगा. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस दिन श्रीराम के मंत्रों का जाप करना विशेष लाभकारी रहेगा.
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि हनुमान जयंती के दिन राम रक्षा स्तोत्र का पाठ और ऊं राम रामाय नम: मंत्र का जाप करें. इसके अलावा ऊं हं हनुमते नम: मंत्र की एक माला जाप करें. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार हनुमान जयंती के दिन जातक हनुमान बाहुक, बजरंगबाण, हनुमान चालीसा का 3, 7, 11 बार पाठ भी कर सकते हैं. Hanuman Jayanti के दिन हनुमानजी को सिंदूर व चमेली के तेल का चोला भी चढ़ा सकते हैं.
मान्यता है कि चैत्र पूर्णिमा के दिन गंगा व अन्य पवित्र नदियों या तीर्थों में स्नान-दान और पूजा करने से सुख-समृद्धि आती है और पापों से मुक्ति मिलती है. चैत्र पूर्णिमा के दिन व्रत रखें, भगवान सत्यनारायण की पूजा करते हुए उनकी कथा सुनें और माता लक्ष्मी की भी पूजा भी करें. Chaitra Purnima के दिन भगवान विष्णु के मंत्रों ॐ नमो भगवते वासुदेवाय, ॐ नमो नारायणाय का जाप करना लाभकारी रहेगा. शाम के समय चंद्र देव को अर्घ्य दें. Chaitra Purnima के दिन ब्राह्मणों-निर्धनों को यथाशक्ति अन्न-धन व भोजन का दान करें.