दिल्ली

delhi

WATCH: जूनियर NTR के बर्थडे से पहले फैंस का RRR स्टार को बड़ा तोहफा, चलाया ब्लड डोनेशन अभियान - JR NTR BIRTHDAY

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 7, 2024, 4:10 PM IST

Jr.Ntr Fans Blood donation Campaign: आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर 20 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. उसके पहले उनके फैंस हैदराबाद में ब्लड डोनेशन कैंपेन चलाने जा रहे हैं. यही उनके लिए फैंस की तरफ से गिफ्ट होगा.

JR NTR
जूनियर एनटीआर (INSTAGRAM)

हैदराबाद: 'आरआरआर' स्टार जूनियर एनटीआर की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एनटीआर के बर्थडे के पहले ही फैंस ने उन्हें जबरदस्त तोहफा दिया है. दरअसल एनटीआर के फैंस उनके बर्थडे से पहले हैदराबाद में ब्लड डोनेशन कैंपेन चला रहे हैं.

फैंस ने चलाया ब्लड डोनेशन अभियान

थैलेसीमिया और सिकल सेल सोसाइटी के मोहम्मद जली ने कहा, 'मैं थैलेसीमिया और सिकल सेल सोसाइटी वुप्पाला वेंकैया मेमोरियल ब्लड बैंक से आया हूं. आज हैदराबाद में जूनियर एनटीआर के फैंस ने एक ब्लड डोनेशन कैंपेन ऑर्गेनाइ किया. चिलचिलाती गर्मी के कारण हमने 100 - 150 यूनिट का अनुमान लगाया था, लेकिन हमारे पास एनटीआर जूनियर के फैंस की संख्या काफी अच्छी है. जिन्होंने आकर ब्लड डोनेशन किया. हमारे पास 300 यूनिट्स की बहुत अच्छी उपस्थिति थी. सारा रक्त थैलेसीमिया एवं सिकल सेल सोसायटी को दान किया जाएगा. इस शिविर से 300 थैलेसीमिया रोगियों को मदद मिलेगी.

जूनियर एनटीआर (INSTGRAM)

इस महीने की शुरुआत में 'आरआरआर' स्टार जूनियर एनटीआर अपने अगले प्रोजेक्ट, वॉर 2 की शूटिंग शुरू करने के लिए मुंबई आए थे. जैसे ही वह मुंबई पहुंचे पैपराजी उनके चारों ओर इकट्ठा हो गए. जूनियर एनटीआर ने हल्के ब्लू कलर की शर्ट और जींस पहनी थी. जिसके साथ स्पोर्टी टोपी भी पहनी हुई थी. यहां से उनकी खूब फोटोज और वीडियोज वायरल हुई थीं.

'वॉर 2' के सेट से लीक हुई तस्वीरें

सेट से उनकी तस्वीरें भी लीक हो गई हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में जूनियर एनटीआर मैचिंग ट्राउजर के साथ काली टी-शर्ट में स्मार्ट लग रहे हैं. दूसरी ओर, ऋतिक को हल्के नीले रंग की टर्टलनेक टी-शर्ट के साथ काले मिलिट्री गिलेट वेस्ट जैकेट में देखा जा सकता है. एक अन्य फोटो में ऋतिक को पिस्तौल से गोली चलाते देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details