दिल्ली

delhi

'राउडी जनार्धन' बनकर विजय देवरकोंडा करेंगे धमाल, जानें कौन डायरेक्ट करेगा फिल्म - Vijay Deverakonda

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 29, 2024, 11:03 AM IST

Updated : Apr 29, 2024, 11:13 AM IST

Vijay Deverakonda : साउथ स्टार विजय देवरकोंडा अब बड़े पर्दे पर राउडी बनकर आने वाले हैं. एक्टर की नई फिल्म राउडी जनार्धन है. आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में.

Vijay Deverakonda
Vijay Deverakonda

हैदराबाद :'लाइगर' स्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी पिछली रिलीज फिल्म 'द फैमिली स्टार' से चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर हैं. फिल्म 'द फैमिली स्टार; बीती 5 अप्रैल को रिलीज हुई थी और इसे परसुराम ने डायरेक्ट किया है. अब इस बीच एक्टर की एक और फिल्म सामने आई है.इस यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसका नाम 'राउडी जर्नाधन' है. इस फिल्म को रवि किरण कोल्ला डायरेक्ट करने जा रहे हैं और फिल्म को दिल राजू प्रोड्यूस करेंगे.

इस फिल्म पर लंबे समय से चर्चा थी, हालांकि इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी, लेकिन रवि किरण ने 25 सितंबर 2023 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, श्री वेंकटश्वर क्रिएशंस के साथ नई प्रोजेक्ट को लेकर मैं काफी खुश हूं, मैं जानता हूं, मैं इस न्यूज के लिए लंबा समय लिया है, इस पर काम चालू है और बहुत जल्द आपके बीच यह प्रोजेक्ट होगा'. बता दें, इस पोस्ट के साथ डायरेक्टर रवि ने एक तस्वीर भी शेयर की थी. इस तस्वीर में श्री वेंकटश्वर क्रिएशंस के मालिक और प्रोड्यूसर दिल राजू हैं.

अब कहना गलत नहीं होगा कि राउडी जनार्धन वहीं प्रोजेक्ट हैं, जिसके प्रोड्यूसर दिल राजू हैं और डायरेक्टर रवि किरण कोल्ला. वहीं, फिल्म श्री वेंकटश्वर क्रिएशंस के बैनर तले बनने जा रही है. हालांकि मेकर्स ने इसका एलान नहीं किया है, लेकिन वो समय दूर नहीं है, जब विजय के फैंस के बीच उनकी नई फिल्म का क्रेज शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : विजय-मृणाल की 'फैमिली स्टार' ने रिलीज से पहले रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी - Vijay Deverakonda


Last Updated : Apr 29, 2024, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details